शाहपुरा (जयपुर). जिले की शाहपुरा पुलिस थाने में गुरुवार को टैंकर से तेल चोरी करन खुर्द-बुर्द करने का एक मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में टैंकर और चोरी का तेल बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामले को लेकर थाना प्रभारी राकेश कुमार ख्यालिया ने बताया कि छपरिया, गुजरात निवासी दिनेश पुरोहित ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पार्टनरशिप में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करता है और उसके पास 100 ट्रक है. उसका चालक मुस्ताक खान गांधीधाम से टैंकर से 31.50 टन रिफाइंड पॉम ऑयल भरकर रेवाड़ी के लिए रवाना हुआ था. रास्ते मे शाहपुरा थाना इलाके में पहुंचने के बाद चालक मुस्ताक खान ने उसे फोन पर टैंकर पलटने की जानकारी दी.
पढ़ें- चूरू: गार्डों को बंधक बनाकर लाखों की चोरी, सूचना के बाद भी समय पर नहीं पहुंची पुलिस
राकेश कुमार ने बताया कि इस पर दिनेश जीपीएस के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर मौके पर पहुंचा तो वहां कुछ तेल जमीन पर फैला हुआ था और टैंकर में थोड़ा सा तेल बचा हुआ था. दिनेश को संदेह होने पर चालक मुस्ताक से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान मुस्ताक ने तेल चोरी कर बेचना बताया. उसने बताया कि वह टैंकर से तेल चोरी कर अजमेर निवासी कालू, दूदू निवासी केसर सिंह, फूल मोहम्मद और चाकसू निवासी मनोज को बेच दिया है. इस दौरान टैंकर चालक मौके से फरार हो गया.
मामले में पुलिस ने टैंकर और तेल से भरे ड्रम बरामद किए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी संगठित रूप से तेल चोरी करने की वारदात में लिप्त है. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.