जयपुर. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर राजस्थान विश्वविद्यालय के NSUI द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर छात्रों ने पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया.
छात्रों ने बताया कि आज देश की आजादी में स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपनी अहम भागीदारी निभाई. देश की जनता उनके द्वारा किए गए कार्य को याद करती है और जरूरत है देश के युवाओं को भी उनके द्वारा बताए गए पद चिन्हों पर चलने की. छात्र नेता रमेश भाटी ने कहा कि प्रदेशभर के NSUI कार्यकर्ता स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि मना रहे हैं और उनके कामों को याद किया जा रहा है.
बता दें, भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मंगलवार 21वीं पुण्यतिथि है. अजमेर में पंचशील स्थित राजीव गांधी सर्किल पर लगी प्रतिमा पर श्रद्धांजलि देने के लिए सुबह से ही कांग्रेसियों का तांता लगा रहा. कांग्रेसियों ने देश के विकास और 21वीं सदी के आधुनिक भारत के निर्माण में उनके योगदान को याद किया. शहर कांग्रेस कमेटी और अग्रिम संगठनों के पदाधिकारियों ने सर्किल पर लगी राजीव गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस अवसर पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सबा खान ने कहा कि देश में संचार क्रांति हो या महिला सशक्तिकरण, पंचायत राज में महिलाओं के आरक्षण यह सब राजीव गांधी की देन है. खान ने कहा कि बीजेपी केवल झूठे वादे करना जानती है, लेकिन राजीव गांधी ने धरातल पर विकास करके दिखाया.
वहीं, नगर निगम के पूर्व मुख्य सचेतक नवरात गुर्जर ने कहा कि राजीव गांधी के योगदान को देश कभी नहीं भूल सकता है. वर्तमान में देश में तकनीकी विकास के नींव राजीव गांधी ने रखी थी. 21वीं सदी का आधुनिक भारत आज राजीव गांधी की वजह से है. गुर्जर ने कहा कि उनके पुत्र राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनते देखना सभी कांग्रेसी चाहते हैं ताकि वह भी अपने पिता की तरह देश के विकास में अपना योगदान दे सकें.