जयपुर.उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सर्दी और पर्यटन सीजन के मद्देनजर रेलवे स्पेशल रेल सेवा भी दे रहा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के मुताबिक रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 04751 श्रीगंगानगर-आगरा कैंट स्पेशल रेल सेवा का संचालन भी किया है.
यह रेल सेवा 4 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक के लिए चलाई जाएगी. यह रेल सेवा शनिवार यानि 4 जनवरी को श्रीगंगानगर से रात 9 बजे रवाना होकर अगले दिन 11.50 तक आगरा कैंट पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 04752 पांच जनवरी को 3.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7.10 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. जिससे यात्रियों को काफी सुविधा भी मिलेगी. प्रदेश में पर्यटन सीजन के चलते ट्रेनों में टिकट मिलना मुश्किल हो गया है. वेटिंग लिस्ट भी अब लगातार बढ़ती जा रही है .जिसको देखते हुए रेल प्रशासन की ओर से ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है और स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है.
पढ़ें:बांसवाड़ा: पुराने सदस्यों में बंट रही 'मलाई', नए काश्तकारों को फसली ऋण की जानकारी तक नहीं
इन रूट पर होगा फायदा
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा की ने बताया, कि श्रीगंगानगर,आगरा कैंट स्पेशल 10 ट्रिप सेवा के संचालन से अबोहर ,पक्की ,मलो,ट बठिंडा, मोहर ,टोहाना, रोहतक, दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन जाने वाले यात्रियों को अधिक सीटें मिल सकेंगी और एक अतिरिक्त ट्रेन भी उनके लिए चलाई गई है.