जयपुर. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने और बिना बुक कराए लगेज ले जाने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से चलाए जा रहे टिकट चेकिंग अभियान के दौरान 21 अगस्त से 30 अगस्त तक 10 दिन में 13 हजार 197 मामलों में 45 लाख 34 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि उत्तर-पश्चिम रेलवे के चारों मंडलों पर 21 अगस्त से 30 अगस्त तक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिसमें 125 टीटीई की टीम बनाई गई. जिन्होंने प्रतिदिन स्टेशनों और ट्रेनों में टिकट चेकिंग की. जहां अजमेर मंडल, बीकानेर मंडल, जयपुर मंडल, जोधपुर मंडल और प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक स्क्वायड के कर्मचारियों ने यह विशेष अभियान चलाया. विशेष टिकट चेकिंग अभियान में 10 हजार 514 यात्रियों पर बिना टिकट यात्रा के 35 लाख 05 हजार 90 रुपये का जुर्माना किया गया. इसके अलावा 2,229 यात्रियों को उच्च श्रेणी में यात्रा करने पर 9 लाख 82 हजार 880 रुपये और 454 मामलों में बिना बुक कराए लगेज के लिए 46 हजार 675 रुपये का जुर्माना किया गया है.
यह भी पढ़ें. ताजियों का निर्माण जोरों पर, 10 सितंबर को मनाया जाएगा मोहर्रम
वहीं बिना टिकट यात्रा करने, उच्च श्रेणी में यात्रा करने और बिना बुक कराए लगेज ले जाने के कुल 13 हजार197 मामलों में 45 लाख 34 हजार 645 रुपये का जुर्माना किया गया है. जिसमें अजमेर मंडल ने 2,777 मामलों में 9 लाख 17 हजार 770 रुपये, बीकानेर मंडल ने 3,557 मामलों में 10 लाख 34 हजार 825 रुपये, जयपुर मंडल ने 3,412 मामलों में 13 लाख 23 हजार 785 रुपये और जोधपुर मंडल ने 2,592 मामलों में 9 लाख 40 हजार 545 रुपये का जुर्माना वसूला है.
यह भी पढ़ें. प्रदेश में अगले 24 घंटों के लिए 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
अभय शर्मा ने बताया कि रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जाते हैं. जिसमें लोगों में बिना टिकट यात्रा सहित अवैधानिक यात्रा के तरीकों पर रोक लगाई जा सके. वहीं यात्रियों को सुगमता से टिकट प्राप्त हो सके इसके लिए मोबाइल ऐप, स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन टिकट सुविधा और नियमित बुकिंग काउंटर उपलब्ध है. उन्होंने सभी यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि यात्री अपना उचित टिकट लेकर निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें.