जयपुर. भारतीय रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. शादी समारोह के सीजन के चलते यात्री भार बढ़ने से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में यात्रियों के टिकट कंफर्म होना भी मुश्किल हो रहा है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से भी कई प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे प्रशासन की ओर से बढ़ती यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए रेल सेवाओं में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की गई है. डिब्बों की बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
पढ़े. रोजगार पैदा करना ही है मंदी से उबरने का सही उपाय
इन ट्रेनों में बढ़ाए गए अस्थाई डिब्बे -
1. गाड़ी संख्या 02489/ 02490 बीकानेर- दादर- बीकानेर स्पेशल में बीकानेर से 8 दिसंबर को और दादर से 9 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
2. गाड़ी संख्या 02489/ 02490 बीकानेर- दादर -बीकानेर स्पेशल रेल सेवा में बीकानेर से 12 दिसंबर को और दादर से 13 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
3. गाड़ी संख्या 04806/ 04805 बाड़मेर- यशवंतपुर- बाड़मेर स्पेशल में बाड़मेर से 17 दिसंबर को और यशवंतपुर से 21 दिसंबर को एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
4. गाड़ी संख्या 09708/ 09707 श्रीगंगानगर- बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर स्पेशल में श्रीगंगानगर से 10 दिसंबर और 11 दिसंबर को और बांद्रा टर्मिनस से 12 दिसंबर और 13 दिसंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
5. गाड़ी संख्या 02991/ 02992 उदयपुर जयपुर उदयपुर स्पेशल में 2 द्वितीय कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
यह भी पढ़े. Special: बीकानेर में थमने लगा कोरोना का संक्रमण, लेकिन मौतों का आंकड़ा हुआ दोगुना
बता दें कि अजमेर-अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा रद्द-रेलवे प्रशासन की ओर से किसान आंदोलन के कारण अजमेर-अमृतसर- अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा को रद्द किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 09613 अजमेर- अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 7 दिसंबर को रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 8 दिसंबर को रद्द रहेगी.