ETV Bharat / state

बीजेपी में नहीं सब कुछ ऑल इज वेल, 48 घंटे बाद भी बीजेपी में CM का चेहरा तय नहीं, विधायकों की आवाजाही जारी

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 5, 2023, 10:05 PM IST

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना रही है, लेकिन परिणाम आने के 48 घंटे बाद भी सीएम का चेहरा तय नहीं होने पर साफ़ दिख रहा है कि भाजपा में अंदर खाने सब कुछ ऑल इज वेल नहीं है. दिन भर विधायक पार्टी मुख्यालय और सिविल लाइन 13 नंबर बंगले के चक्कर काटते दिखे.

CM Face of Rajasthan
CM Face of Rajasthan
भाजपा नेताओं ने ये कहा

जयपुर. राजस्थान में बहुमत मिलने के 48 घंटे बाद भी बीजेपी में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल चल रही है. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को बीजेपी और निर्दलीय विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की और कुछ विधायक दूसरे दिन भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी में सब कुछ ऑल इज वेल बताते हुए जल्द निर्णय की बात कहते दिखे. जोशी ने कहा जल्द निर्णय होगा और सबके सामने आएगा. वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम राजे को लेकर कहा कि कोई कंफ्यूजन नहीं है. कहीं भी दो खेमें नहीं हैं. एक खेमा है सिर्फ नरेंद्र मोदी ब्रिगेड का खेमा.

48 घंटे बाद भी स्थिति साफ नहीं : प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर 48 घंटे बाद भी स्थिति साफ नहीं है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने सिवली लाइंस आवस पर विधायक से मुलाकात कर रहीं हैं. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव किसी एक चेहरे पर पर नहीं हुआ है, केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और कमल के निशान पर यह चुनाव हुए हैं. अब मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही तय होगा. मंगलवार सुबह भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन सीएम फेस को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि जो पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा वह सभी को मान्य होगा. यही बात प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी दोहराई. जोशी ने कहा जल्द ही विधायक दल की बैठक भी होगी और मुख्यमंत्री का नाम भी तय होगा. प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की खामोशी बता रही है कि पार्टी में सब कुछ सामान्य नहीं है.

पढ़ें. राजस्थान बीजेपी में CM के नाम से पहले बने दो पावर सेंटर, वसुंधरा राजे के आवास और बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे विधायक

विधायकों से मिलने का सिलसिला जारी रहा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने के लिए गांधी नगर आवास और बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही विधायकों का सिलसिला लगा रहा. जोशी से मिलने पहुंचे विधायकों में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा गांधी नगर पहुंचे. वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, नगर से विधायक जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, कठूमर विधायक रमेश खींची, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा, नावां विधायक विजय सिंह चौधरी, जायल विधायक मंजू बाघमार, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, भीम विधायक हरीसिंह रावत, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, कामां से विधायक नौक्षम चौधरी, खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत सहित अन्य ने बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक जोगाराम सहित 12 विधायकों ने मंगलवार को भी वसुंधरा राजे से मुलाकात की.

सिर्फ नरेंद्र मोदी ब्रिगेड का खेमा : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी हार पर कहा कि मुझे जनादेश स्वीकार्य है. सात बार की जीत का रथ रुका है. खुद आत्म विलोचन कर रहा कि कोई कमी होगी तभी जीत नहीं पाया. अपनी हार सहर्ष स्वीकार कर रहा हूं. राठौड़ ने विधायक दल की बैठक और नेता की बात पर कहा कि विधायक दल की बैठक भी होगी, पर्यवेक्षक भी तय होगा और सब सामने आएंगे. सभी की सहमति से फैसला लिया जाएगा, विधायकों में कन्फ्यूजन और दो पावर सेंटर की बात पर राठौड़ ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है, दो खेमें नहीं हैं, एक खेमा है सिर्फ नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड का खेमा.

भाजपा नेताओं ने ये कहा

जयपुर. राजस्थान में बहुमत मिलने के 48 घंटे बाद भी बीजेपी में मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं हो पाया है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल चल रही है. वहीं, दूसरी ओर मंगलवार को बीजेपी और निर्दलीय विधायकों ने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की और कुछ विधायक दूसरे दिन भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आवास पर पहुंचे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने पार्टी में सब कुछ ऑल इज वेल बताते हुए जल्द निर्णय की बात कहते दिखे. जोशी ने कहा जल्द निर्णय होगा और सबके सामने आएगा. वहीं, राजेंद्र राठौड़ ने पूर्व सीएम राजे को लेकर कहा कि कोई कंफ्यूजन नहीं है. कहीं भी दो खेमें नहीं हैं. एक खेमा है सिर्फ नरेंद्र मोदी ब्रिगेड का खेमा.

48 घंटे बाद भी स्थिति साफ नहीं : प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर 48 घंटे बाद भी स्थिति साफ नहीं है. इस बीच पूर्व सीएम वसुंधरा राजे अपने सिवली लाइंस आवस पर विधायक से मुलाकात कर रहीं हैं. बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव किसी एक चेहरे पर पर नहीं हुआ है, केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और कमल के निशान पर यह चुनाव हुए हैं. अब मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही तय होगा. मंगलवार सुबह भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन सीएम फेस को लेकर अरुण सिंह ने कहा कि जो पार्लियामेंट बोर्ड तय करेगा वह सभी को मान्य होगा. यही बात प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी दोहराई. जोशी ने कहा जल्द ही विधायक दल की बैठक भी होगी और मुख्यमंत्री का नाम भी तय होगा. प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष की खामोशी बता रही है कि पार्टी में सब कुछ सामान्य नहीं है.

पढ़ें. राजस्थान बीजेपी में CM के नाम से पहले बने दो पावर सेंटर, वसुंधरा राजे के आवास और बीजेपी मुख्यालय पहुंच रहे विधायक

विधायकों से मिलने का सिलसिला जारी रहा : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी से मिलने के लिए गांधी नगर आवास और बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सुबह से ही विधायकों का सिलसिला लगा रहा. जोशी से मिलने पहुंचे विधायकों में शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा गांधी नगर पहुंचे. वहीं बीजेपी प्रदेश कार्यालय में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, नगर से विधायक जवाहर सिंह बेढम, डीग कुम्हेर विधायक डॉ. शैलेष सिंह, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, कठूमर विधायक रमेश खींची, जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्र पाल मीणा, नावां विधायक विजय सिंह चौधरी, जायल विधायक मंजू बाघमार, ब्यावर विधायक शंकर सिंह रावत, भीम विधायक हरीसिंह रावत, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग, लूणी विधायक जोगाराम पटेल, कामां से विधायक नौक्षम चौधरी, खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल, कोटपूतली विधायक हंसराज पटेल, बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत सहित अन्य ने बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और अन्य नेताओं से मुलाकात की. वहीं दूसरी ओर बीजेपी विधायक जोगाराम सहित 12 विधायकों ने मंगलवार को भी वसुंधरा राजे से मुलाकात की.

सिर्फ नरेंद्र मोदी ब्रिगेड का खेमा : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने अपनी हार पर कहा कि मुझे जनादेश स्वीकार्य है. सात बार की जीत का रथ रुका है. खुद आत्म विलोचन कर रहा कि कोई कमी होगी तभी जीत नहीं पाया. अपनी हार सहर्ष स्वीकार कर रहा हूं. राठौड़ ने विधायक दल की बैठक और नेता की बात पर कहा कि विधायक दल की बैठक भी होगी, पर्यवेक्षक भी तय होगा और सब सामने आएंगे. सभी की सहमति से फैसला लिया जाएगा, विधायकों में कन्फ्यूजन और दो पावर सेंटर की बात पर राठौड़ ने कहा कि कोई कन्फ्यूजन नहीं है, दो खेमें नहीं हैं, एक खेमा है सिर्फ नरेंद्र मोदी के ब्रिगेड का खेमा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.