जयपुर. राजधानी के बिरला सभागार में 'एक देश एक संविधान' विषय पर हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गडकरी ने आर्टिकल- 370 को हटाया जाना केंद्र की मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम बताया. साथ ही इस कदम के बाद जम्मू-कश्मीर में बही विकास की गंगा का जिक्र भी मंच से किया.
जम्मू कश्मीर से आर्टिकल- 370 हटाने के बाद देशभर में चल रहे भाजपा के जन जागरण अभियान के तहत जयपुर आए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि आर्टिकल 370 हटाए जाने से पीसीसी चीफ सचिन पायलट को भी खुश होना चाहिए, क्योंकि अब फारूक अब्दुल्लाह की संपत्ति में उनके बेटे और बेटी का समान रूप से हक होगा.
वहीं अपने संबोधन में नितिन गडकरी ने कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति के चलते कश्मीर की यह दुर्दशा हुई थी और पंडित नेहरू इस नीति के लिए जिम्मेदार है. गडकरी के अनुसार बाबासाहेब आंबेडकर, सरदार पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी सहित कई लोगों के विरोध के बावजूद पंडित नेहरू ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 और 35A जैसे कदम उठाएं.
पढ़ें- जानें क्यों भगवान शिव ने नृत्य करते हुए बजाया चौदह बार डमरू
उन्होंने कहा कि नेहरु जी की इसी गलती को पाकिस्तान ने अपना हथियार बनाया. गडकरी ने आरोप लगाया हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक की राजनीति के चलते किसी की नहीं सुनी. नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रवाद भाजपा की आत्मा है और राष्ट्रवाद के विचार को हमेशा आगे बढ़ाने का प्रयास करें. गडकरी के अनुसार जो सपना स्वर्गीय मुखर्जी ने देखा था वह अब पूरा हुआ है जो कि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है.