- चैत्र नवरात्र आज, मां शैलपुत्री के पूजन से पर्व का आगाज
देवी उपासना का महापर्व चैत्र नवरात्र की शुरूआत आज मंगलवार से होगी. कलश स्थापित कर देवी के नौ स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाएगी. सोमवार को ही देवी मंदिरों पर साफ सफाई कर विद्युत झालरों से सजा दिया गया. बाजार में भी चुनरी, पूजन सामग्री, फल फूल की खरीदारी के लिए दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही.
- प्रदेश में गर्मी बढ़ने के आसार, 40 से उपर रह सकता है अधिकांश शहरों का तापमान
पूरे प्रदेश में सोमवार को आसमां से गर्मी बरसी. राज्य के 16 शहरों व कस्बों में तापमान चालीस डिग्री के ऊपर रहा. बाड़मेर में पारा 43.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. जैलसमेर 42.2 और फलोदी 42 डिग्री के साथ तपा. मारवाड़ में अंगारे बरसने वाली गर्मी के कारण लोग हलकान हो गए. आज मंगलवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
- चित्तौड़गढ़ और पाली में आज से 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे प्रमुख धर्म स्थल
बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चित्तौड़गढ़ और पाली जिले के सभी प्रमुख धर्मगुरुओं ने एक बार फिर प्रदेश के धर्म स्थलों को बंद रखने का निर्णय लिया है. जिला कलेक्टरों ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.
- बंगाल चुनावः गृह मंत्री अमित शाह की आज तीन रैलियां, रोड शो भी करेंगे
बंगाल में चुनावी घमासान जारी है. आठ चरणों में हो रहे चुनाव की आधी प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और अब पांचवें चरण के मतदान से पहले का चुनाव प्रचार चल रहा है. गृह मंत्री अमित शाह की आज तीन रैलियां प्रस्तावित है...इसके साथ ही शाह रोड शो भी करेंगे.
- बंगाल चुनावः बैन हटते ही आज दो रैलियों को संबोधित करेंगी सीएम ममता
बैन हटते ही आज दो रैलियों को संबोधित करेंगी सीएम ममता. चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर 24 घंटे का बैन लगाया था. यह बैन सोमवार रात 8 बजे से ही लागू हो गया था. चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई, ममता बनर्जी के एक हिन्दू-मुस्लिम बयान पर की थी.
- सुशील चंद्रा आज संभालेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त का पद
सुशील चंद्रा को 14 फरवरी 2019 को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया था. अब वह CEC बन रहे हैं. राष्ट्रपति ने सबसे वरिष्ठ निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा को देश का अगला मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) नियुक्त किया है. 13 अप्रैल यानी कि आज मंगलवार से मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभालेंगे.
- उत्तराखंड: आज से शुरू होगा एतिहासिक चैती मेला
मंगलवार से ऐतिहासिक चैती मेला शुरू हो जाएगा. आज शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत पंडा परिवार के साथ देवी ध्वज फहराकर मेले का शुभारंभ करेंगे. व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए सोमवार को मेला अधिकारी/एसडीएम गौरव कुमार ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया.
- Happy Birthday: मशहूर निर्माता-निर्देशक और कॉमेडियन अभिनेता सतीश कौशिक का आज जन्मदिन
मशहूर निर्माता-निर्देशक और कॉमेडियन अभिनेता सतीश कौशिक बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से एक हैं. वह फिल्मों में सह कलाकार की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन सतीश कौशिक अपने अलग और खास अभिनय से लिए हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. कौशिक आज 13 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं.
- कोलकाता नाइट राइडर्स आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के मैच में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लय को कायम रखने के इरादे से आज उतरेगी.
- रायसीना संवाद के छठे संस्करण की शुरुआत करेंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को रायसीना संवाद के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे. इसमें रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे और डेनमार्क की पीएम मेटे फ्रेडरिकसेन भी इसमें शामिल होंगी. रायसीना संवाद 13 अप्रैल से 16 अप्रैल 2021 तक चलेगा.