जयपुर. नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने बुधवार को जयपुर जिला कलेक्टर का पदभार संभाल लिया. जिसके बाद जोगाराम ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं और गुड गवर्नेंस उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.
साथ ही कलेक्टर ने कहा कि मैंने अभी ज्वाइन किया है और अपने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा करने के बाद वो अन्य जानकारी देंगे. वहीं, इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारती दीक्षित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दक्षिण शंकर लाल सैनी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय राजेंद्र कविया सहित अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए कलेक्टर का स्वागत किया.
पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी
जिला कलेक्टर जोगाराम ने जिला प्रशासन के अधिकारियों से जिले में निशुल्क दवा योजना, निशुल्क जांच योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, विभिन्न सामाजिक पेंशन, सिलिकोसिस पीड़ितों को सहायता, पालनहार योजना, संपर्क पोर्टल के आवेदनों पर की गई कार्रवाई को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और उसमें आ रही समस्याओं के समाधान के लिए निर्देश भी दिए.