ETV Bharat / state

सुधांश पंत बने ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया, मुख्यमंत्री भजनलाल से की मुलाकात - ब्यूरोक्रेसी के नए मुखिया

New Chief Secretary of Rajasthan, प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही अब ब्यूरोक्रेसी को भी नया मुखिया मिल गया है. 1991 बैच के सुधांश पंत को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. शनिवार को राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार ने पंत को रिलीव कर दिया है. वहीं, रविवार शाम को मुख्य सचिव पंत ने मुख्यमंत्री भजनलाल से मुलाकात की है.

IAS सुधांश पंत
IAS सुधांश पंत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 31, 2023, 7:13 AM IST

Updated : Dec 31, 2023, 10:04 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का गठन हो गया है. सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया. अब नई सरकार में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को भी नया मुखिया मिल गया है. दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सुधांश पंत को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. सुधांश पंत को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के आग्रह पर रिलीव कर दिया है. मुख्य सचिव पंत रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान निर्वतमान मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रही.

वरिष्ठता में 7वें नंबर पर : 1991 बैच के IAS सुधांश पंत वरिष्ठता में 7वें नंबर पर हैं. उनसे ऊपर पहले नंबर पर मौजूदा सीएस उषा शर्मा हैं, जिनके कार्यकाल का शनिवार को अंतिम दिन था. दूसरे नंबर पर 88 बैच के डॉक्टर सुबोध अग्रवाल हैं. उसके बाद तीसरे नंबर पर 89 बैच के वी. श्रीनिवास निवास हैं, जो मौजूदा समय में दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर हैं. चौथे नंबर पर 89 बैच की शुभ्रा सिंह हैं. पांचवें नंबर पर 89 बैच के राजेश्वर सिंह हैं. छठे नंबर पर 89 बैच के रोहित कुमार सिंह जो दिल्ली में प्रतिनिधि पर है. उसके बाद सातवें नंबर पर 90 बैच के संजय मल्होत्रा हैं, वह भी दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं.

पढ़ें : जस्टिस श्रीचंद्रशेखर राजस्थान हाईकोर्ट में होंगे जज, कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे : IAS सुधांश पंत वर्तमान में केंद्रीय हेल्थ सेक्रेटरी के पद पर थे, जिन्हें शनिवार देर शाम को राज्य सरकार के विशेष आग्रह पर रिलीव किया गया है. दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भी IAS पंत कई अहम पदों पर रहे हैं. इसके साथ ही राजस्थान में अलग-अलग विभागों में पोस्टिंग रही है. इसके अलावा पंत 4 जिलों में कलेक्ट्री कर चुके हैं. PHED डिपार्टमेंट, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट, माइंस, विद्युत विभाग, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जेडीसी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं.

जयपुर. राजस्थान में भाजपा की नई सरकार का गठन हो गया है. सरकार के गठन के साथ ही मंत्रिमंडल का गठन भी हो गया. अब नई सरकार में प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को भी नया मुखिया मिल गया है. दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर तैनात सुधांश पंत को प्रदेश का मुख्य सचिव बनाया गया है. सुधांश पंत को केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के आग्रह पर रिलीव कर दिया है. मुख्य सचिव पंत रविवार शाम को मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की. इस दौरान निर्वतमान मुख्य सचिव उषा शर्मा भी मौजूद रही.

वरिष्ठता में 7वें नंबर पर : 1991 बैच के IAS सुधांश पंत वरिष्ठता में 7वें नंबर पर हैं. उनसे ऊपर पहले नंबर पर मौजूदा सीएस उषा शर्मा हैं, जिनके कार्यकाल का शनिवार को अंतिम दिन था. दूसरे नंबर पर 88 बैच के डॉक्टर सुबोध अग्रवाल हैं. उसके बाद तीसरे नंबर पर 89 बैच के वी. श्रीनिवास निवास हैं, जो मौजूदा समय में दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर हैं. चौथे नंबर पर 89 बैच की शुभ्रा सिंह हैं. पांचवें नंबर पर 89 बैच के राजेश्वर सिंह हैं. छठे नंबर पर 89 बैच के रोहित कुमार सिंह जो दिल्ली में प्रतिनिधि पर है. उसके बाद सातवें नंबर पर 90 बैच के संजय मल्होत्रा हैं, वह भी दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर सेवाएं दे रहे हैं.

पढ़ें : जस्टिस श्रीचंद्रशेखर राजस्थान हाईकोर्ट में होंगे जज, कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को भेजी सिफारिश

कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे : IAS सुधांश पंत वर्तमान में केंद्रीय हेल्थ सेक्रेटरी के पद पर थे, जिन्हें शनिवार देर शाम को राज्य सरकार के विशेष आग्रह पर रिलीव किया गया है. दिल्ली में प्रतिनियुक्ति पर रहते हुए भी IAS पंत कई अहम पदों पर रहे हैं. इसके साथ ही राजस्थान में अलग-अलग विभागों में पोस्टिंग रही है. इसके अलावा पंत 4 जिलों में कलेक्ट्री कर चुके हैं. PHED डिपार्टमेंट, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट, माइंस, विद्युत विभाग, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, जेडीसी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं.

Last Updated : Dec 31, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.