ETV Bharat / state

जयपुरः चाकसू में 5 दिनों बाद कोरोना के 1 नए मामले आए सामने

प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जयपुर के चाकसू में पिछले 5 दिनों से कोरोना का एक भी मरीज सामने नहीं आया था, वहीं बुधवार को वार्ड नं.15 में कोरोना का एक नया मरीज सामने आया है. जिसके बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है.

चाकसू के वार्ड-15 में कोरोना की दस्तक, Corona came in Ward 15 of Chaksu
चाकसू के वार्ड-15 में कोरोना की दस्तक
author img

By

Published : Jul 29, 2020, 6:50 PM IST

चाकसू (जयपुर). कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कस्बे में 23 जुलाई तक कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके थे. ऐसे में पिछले 5 दिनों से एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया था. जिसके बाद बुधवार को वार्ड नं.15 सूर्य कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिर हड़कंप मच गया है.

सेटेलाइट राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वार्ड नं.15 में 58 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आई महिला तीन दिन पहले गिरकर चोटिल होने के चलते चाकसू की एक निजी लैब पर परिजनों के साथ अपना एक्स-रे करवाने आई थी. इसके बाद वह सेटेलाइट अस्पताल भी पहुंची, लेकिन इसके बाद परिजन उसे बाहर से ही जयपुर ले गए. वहां के निजी हॉस्पिटल में महिला की कोरोना जांच की गई, तो वह पॉजिटिव पाई गई.

डॉ. प्रजापत ने बताया कि चिकित्सा टीम द्वारा सम्पर्क में आए हुए लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे और उन्हे होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं जिस निजी लैब पर महिला का एक्स-रे हुआ है, उस लैब के स्टॉफ को भी होम क्वॉरेंटाइन कर सैम्पल लिए जाएंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में 5 महीने के अंदर सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े, 3292 लोगों ने गंवाई जान

बुधवार तक कोई भी जांच रिपोर्ट शेष नहीं

डॉ. शंकर प्रजापत ने ये भी बताया कि सोमवार को कस्बे में 11 लोगों के सैम्पल लिए गए थे. उनकी जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है. सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में फिलहाल कस्बे में कोई भी जांच रिपोर्ट शेष नहीं है.

चाकसू (जयपुर). कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कस्बे में 23 जुलाई तक कुल 21 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके थे. ऐसे में पिछले 5 दिनों से एक भी कोरोना का मरीज सामने नहीं आया था. जिसके बाद बुधवार को वार्ड नं.15 सूर्य कॉलोनी निवासी 58 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद फिर हड़कंप मच गया है.

सेटेलाइट राजकीय चिकित्सालय प्रभारी डॉ. शंकरलाल प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार को वार्ड नं.15 में 58 वर्षीय महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आई महिला तीन दिन पहले गिरकर चोटिल होने के चलते चाकसू की एक निजी लैब पर परिजनों के साथ अपना एक्स-रे करवाने आई थी. इसके बाद वह सेटेलाइट अस्पताल भी पहुंची, लेकिन इसके बाद परिजन उसे बाहर से ही जयपुर ले गए. वहां के निजी हॉस्पिटल में महिला की कोरोना जांच की गई, तो वह पॉजिटिव पाई गई.

डॉ. प्रजापत ने बताया कि चिकित्सा टीम द्वारा सम्पर्क में आए हुए लोगों के सैम्पल लिए जाएंगे और उन्हे होम क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. वहीं जिस निजी लैब पर महिला का एक्स-रे हुआ है, उस लैब के स्टॉफ को भी होम क्वॉरेंटाइन कर सैम्पल लिए जाएंगे.

पढ़ेंः राजस्थान में 5 महीने के अंदर सड़क हादसे के चौंकाने वाले आंकड़े, 3292 लोगों ने गंवाई जान

बुधवार तक कोई भी जांच रिपोर्ट शेष नहीं

डॉ. शंकर प्रजापत ने ये भी बताया कि सोमवार को कस्बे में 11 लोगों के सैम्पल लिए गए थे. उनकी जांच रिपोर्ट भी सामने आ गई है. सभी सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ऐसे में फिलहाल कस्बे में कोई भी जांच रिपोर्ट शेष नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.