जयपुर. नए डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस के मुखिया के रूप में जिम्मेदारी मिली है, इसको मैं बखूबी से निभाऊंगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का सदैव गौरवशाली इतिहास रहा है. सभी पुलिसकर्मियों के सहयोग और आमजन के सहयोग से अपेक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करूंगा. प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अपराधों की रोकथाम के लिए आवश्यक प्रयास भी किए जाएंगे.
यादव कहा कि राजस्थान की जनता को अच्छी सेवाएं देकर उनका विश्वास जीतने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे साइबर और आर्थिक क्राइम को नियंत्रण करने का भी प्रयास किया जाएगा. इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना तैयार की जाएगी. साथ ही प्रदेश में बढ़ती मॉब लिंचिंग के मामलों को भी रोकने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, राजस्थान पुलिस की पुरानी योजनाओं की खामियों को दूर कर उन्हें रिव्यू किया जाएगा.