ETV Bharat / state

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शुरू...तमिलनाडु, केरल और पंजाब के मसाले रहेंगे आकर्षण

सहकारिता विभाग के राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शुक्रवार को शुरू हो गया. राष्ट्रीय सहकार मसाले मेले में तमिलनाडु की मिर्ची और हल्दी और केरल के गरम मसाले आकर्षण का केंद्र रहेंगे.

मेले में रखे मसालें
author img

By

Published : May 10, 2019, 11:04 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शरू हो गया है. मेले में पंजाब के विशेष उत्पाद भी जयपुर वासियों के लिए उपलब्ध होंगे. मसाला मेले का उद्घाटन राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार शाम को किया. इस मेले में 120 स्टॉल्स लगाई गई हैं. यहां जयपुर वासियों को मसाले और अन्य उपयोगी सामग्री वाजिब दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी. यह मेला 20 मई तक चलेगा. कानफेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि इस मेले में राजस्थान और अन्य तीन राज्यों की सरकारी समितियां भी अपने स्टाल्स लगा रही है विभिन्न सहायता समूह भी अपने मसाले या और अन्य उत्पाद बेचने के लिए लाए हैं. मेले में कुछ दुकानों पर कम खरीदारी होने के सवाल पर संजय गर्ग ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शुरू

खरीद तो उत्पाद की क्वालिटी पर निर्भर करता है. वेसे इस मेले में मसालों की खूब बिक्री होती है. राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने बताया कि राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में राजस्थान के मसालों के अलावा अन्य तीन राज्यों के मसाले भी यहां उपलब्ध होंगे. जयपुर वासियों को अच्छी वैरायटी के सस्ते मसाला उपलब्ध कराना ही इस मेले का उद्देश्य है. ज्ञानाराम ने मसाला मेले की दुकानों का निरीक्षण किया और उनकी वेरायटी के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में भीनमाल की दाना मेथी और नागौर की हरी मेथी रामगंज मंडी का धनिया, सवाई माधोपुर और टोंक की मिर्ची, भिंडर का अजवायन, भुसावल और भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़, मंगोड़ी और अचार भी इस मेले का आकर्षण रहेंगे.

इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्रांड के मसाले, बूंदी और बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद शरबत जूस और अन्य कई उत्पाद मसाला मेले में उपलब्ध कराए जाएंगे. सीकर का प्याज, चित्तौड़गढ़ का लहसुन भी इस मेले में जयपुर वासियों को उपलब्ध रहेगा. मसाला मेले के उद्घाटन में अतितिक्त रजिस्टार परशुराम, मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर शर्मा, एसएलडीबी के प्रबंध निदेशक राजीव लोचन शर्मा, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इंदर सिंह, राइसम डायरेक्टर बृजेंद्र राजोरिया, अतिरिक्त रजिस्टर शिल्पी पांडे सहित विभाग के कई अधिकारी और आम लोग मौजूद रहे.

जयपुर. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शरू हो गया है. मेले में पंजाब के विशेष उत्पाद भी जयपुर वासियों के लिए उपलब्ध होंगे. मसाला मेले का उद्घाटन राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार शाम को किया. इस मेले में 120 स्टॉल्स लगाई गई हैं. यहां जयपुर वासियों को मसाले और अन्य उपयोगी सामग्री वाजिब दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी. यह मेला 20 मई तक चलेगा. कानफेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि इस मेले में राजस्थान और अन्य तीन राज्यों की सरकारी समितियां भी अपने स्टाल्स लगा रही है विभिन्न सहायता समूह भी अपने मसाले या और अन्य उत्पाद बेचने के लिए लाए हैं. मेले में कुछ दुकानों पर कम खरीदारी होने के सवाल पर संजय गर्ग ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है.

राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शुरू

खरीद तो उत्पाद की क्वालिटी पर निर्भर करता है. वेसे इस मेले में मसालों की खूब बिक्री होती है. राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने बताया कि राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में राजस्थान के मसालों के अलावा अन्य तीन राज्यों के मसाले भी यहां उपलब्ध होंगे. जयपुर वासियों को अच्छी वैरायटी के सस्ते मसाला उपलब्ध कराना ही इस मेले का उद्देश्य है. ज्ञानाराम ने मसाला मेले की दुकानों का निरीक्षण किया और उनकी वेरायटी के बारे में जानकारी ली. राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में भीनमाल की दाना मेथी और नागौर की हरी मेथी रामगंज मंडी का धनिया, सवाई माधोपुर और टोंक की मिर्ची, भिंडर का अजवायन, भुसावल और भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड़, मंगोड़ी और अचार भी इस मेले का आकर्षण रहेंगे.

इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्रांड के मसाले, बूंदी और बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद शरबत जूस और अन्य कई उत्पाद मसाला मेले में उपलब्ध कराए जाएंगे. सीकर का प्याज, चित्तौड़गढ़ का लहसुन भी इस मेले में जयपुर वासियों को उपलब्ध रहेगा. मसाला मेले के उद्घाटन में अतितिक्त रजिस्टार परशुराम, मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर शर्मा, एसएलडीबी के प्रबंध निदेशक राजीव लोचन शर्मा, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इंदर सिंह, राइसम डायरेक्टर बृजेंद्र राजोरिया, अतिरिक्त रजिस्टर शिल्पी पांडे सहित विभाग के कई अधिकारी और आम लोग मौजूद रहे.

Intro:जयपुर। सहकारिता विभाग के राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला शुक्रवार को शुरू हो गया। राष्ट्रीय सहकार मसाले मेले में तमिलनाडु की मिर्ची व हल्दी और केरल के गरम मसाले आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मेले में पंजाब के विशेष उत्पाद भी जयपुर वासियों के लिए उपलब्ध होंगे। मसाला मेले का उद्घाटन राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने जवाहर कला केंद्र में शुक्रवार शाम को किया। इस मेले में 120 स्टॉल्स लगाई गई है यहां जयपुर वासियों को मसाले और अन्य उपयोगी सामग्री वाजिब दाम पर उपलब्ध कराई जाएगी। यह मेला 20 मई तक चलेगा।

बाईट राजफैड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम और कानफेड के प्रबन्ध निदेशक संजय गर्ग


Body:कानफेड के प्रबंध निदेशक संजय गर्ग ने बताया कि इस मेले में राजस्थान और अन्य तीन राज्यों की सरकारी समितियां भी अपने स्टाल्स लगा रही है विभिन्न सहायता समूह भी अपने मसाले या और अन्य उत्पाद बेचने के लिए लाए हैं। मेले में कुछ दुकानों पर कम खरीदारी होने के सवाल पर संजय गर्ग ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। खरीद तो उत्पाद की क्वालिटी पर निर्भर करता है। वेसे इस मेले में मसलों की खूब बिक्री होती है। राजफेड के प्रबंध निदेशक ज्ञानाराम ने बताया कि राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में राजस्थान के मसालों के अलावा अन्य तीन राज्यों के मसाले भी यहां उपलब्ध होंगे। जयपुर वासियों को अच्छी वैरायटी के सस्ते मसाला उपलब्ध कराना ही इस मेले का उद्देश्य है


Conclusion:ज्ञाना राम ने मसाला मेले की दुकानों का निरीक्षण किया और उनकी वेरायटी के बारे में जानकारी ली।

ये समान भी रहेगा उपलब्ध-
राष्ट्रीय सहकार मसाला मेले में भीनमाल का जिला नागौर की दाना मेथी, हरी मेथी रामगंज मंडी का धनिया, सवाई माधोपुर व टोंक की मिर्ची, भिंडर का अजवायन, भुसावल व भीलवाड़ा के आचार, महिला सहकारी समितियों के कई तरह के पापड, मंगोडी और अचार भी इस मेले का आकर्षण रहेंगे। इसके अलावा उपभोक्ता संघ के उपहार ब्रांड के मसाले, बूंदी व बारां के चावल, तिलम संघ का तेल, आंवला उत्पाद शरबत जूस व अन्य कई उत्पाद मसाला मेले में उपलब्ध कराए जाएंगे। सीकर का प्याज, चित्तौड़गढ़ का लहसुन भी इस मेले में जयपुर वासियों को उपलब्ध रहेगा।
मसाला मेले के उद्घाटन में अतितिक्त रजिस्टार परशुराम, मेला प्रबंध समिति के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, वित्तीय सलाहकार जुगल किशोर शर्मा, एसएलडीबी के प्रबंध निदेशक राजीव लोचन शर्मा, अपेक्स बैंक के प्रबंध निदेशक इंदर सिंह, राइसम डायरेक्टर बृजेंद्र राजोरिया, अतिरिक्त रजिस्टर शिल्पी पांडे सहित विभाग के कई अधिकारी और आम लोग मौजूद थे।

बाईट ज्ञानाराम और संजय गर्ग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.