जयपुर: सूबे की राजधानी में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया गया. बदमाशों के बुलंद हौसलों और पुलिस के सुस्त रवैये से आक्रोशित घरवालों ने पुलिस थाने का ही घेराव कर लिया. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव थाने लेकर पहुंच गए. देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा. परिजन अपनी मांग को लेकर अड़े रहे. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी थाने पर पहुंचे.
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हत्या के इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में भी लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और मृतक के परिजनों को सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इसके बाद मंगलवार सुबह परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया. मृतक मालीराम गुर्जर के कानों के कुंडल लूट कर हत्या कर दी गई थी. गुर्जर चरवाहा था.
क्या है पूरा मामला: जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के जयरामपुरा गांव के दादर धाम के जंगल में सोमवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की गला रेत कर हत्या कर दी. इससे पहले बुजुर्ग मालीराम गुर्जर के कानों के कुंडल भी लूट लिए गए. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से पुलिस की खासी किरकिरी हुई. सूचना मिलते ही हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया.मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी वेस्ट प्रदीप मोहन शर्मा एसीपी राजेंद्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे.
बाइक सवारों ने की वारदात: पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं. प्रथम दृष्टया अंदेशा जताया जा रहा है कि लूट के इरादे से बुजुर्ग की हत्या की गई थी. जानकारी के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.