कोटपुतली (जयपुर). राजस्थान से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां हत्या कर आरोपी ही शव को लेकर घूमते रहे. मृतक के शव को (Murder in Kotputli Police Station Area) कोटपुतली अस्पताल और बानसूर सीएचसी अस्पताल लेकर आरोपी घूमते रहे. सूचना पर मृतक के परिजन बानसूर सीएचसी हॉस्पिटल पहुंच कर शव को लेकर घूम रहे आरोपी को पकड़ कर बिठाया. परिजनों ने आरोपी को बानसूर पुलिस के सुपुर्द किया. बाद में बानसूर पुलिस ने आरोपी को कोटपूतली पुलिस के हवाले किया.
दरअसल, मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 सितंबर की रात्रि 11:00 बजे मीनू राम गुर्जर घर से लापता हो गया था. काफी तलाशने के बाद भी पता नहीं चल पाया. आरोपी के पिता ने इस घटना की सूचना परिजनों को दी. वहीं, मृतक के भाई ने बताया कि मीनू राम को बेरहमी से पीटा गया है. मृतक के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले होने की जानकारी दी. मृतक व्यक्ति खेती का काम करता था.
पढ़ें : खेत की दीवार तोड़ने को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, कई घायल
वहीं, मृतक का कोटपुतली पुलिस की मौजूदगी में बानसूर सीएचसी अस्पताल की मोर्चरी में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया. वहीं, परिजनों ने इस मामले में दो जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. परिजनों के मुताबिक आरोपी विक्रम गुर्जर और दूसरा आरोपी कृष्ण गुर्जर हत्या में शामिल हैं. बता दें कि मृतक और हत्या के दोनों आरोपी कोटपुतली थाना अंतर्गत एक ही गांव नागड़ी वास के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.