विराटनगर (जयपुर). नगरपालिका पावटा प्रागपुरा प्रशासन की कार्यशैली से नाराज पार्षद विरोध पर (Municipal Councilor Protest in Jaipur) उतर आए हैं. नाराज पार्षदों ने पालिका कार्यालय के बाहर धरना दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने पालिका अधिशासी अधिकारी पर पार्षदों की अनदेखी का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने पालिका ईओ पर साधारण सभा आयोजित नहीं करने का भी आरोप लगाया. जानकारी के अनुसार हाल ही में पावटा ग्राम पंचायत को नगरपालिका में क्रमोन्नत किया गया था. यहां फिलहाल 51 पार्षद हैं.
4 मई को चार्ज गठन के समय पालिका बोर्ड की पहली मीटिंग 18 मई को आयोजित होनी थी. लेकिन 18 मई को आदेश नहीं होने का हवाला देकर मीटिंग रद्द कर दी गई. इसके बाद पालिका बोर्ड की बैठक आयोजित नहीं की गई. पालिका बोर्ड की बैठक नहीं होने से क्षेत्र के विकास कार्य बाधित हो रहे हैं. पार्षदों ने आरोप लगाया है कि उनके हितों की अनदेखी की जा रही है. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्षद मौजूद रहे. पालिका ईओ हरिनारायण यादव का कहना है कि उनके पास धरने को लेकर कोई मांग नहीं आई है. मांग सामने आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें. Bikaner Nagar Nigam: आयुक्त के खिलाफ कांग्रेस के पार्षद हुए लामबंद, जयपुर कूच करने की तैयारी