जयपुर. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के नेताओं के भी दौरे तेज हो गए हैं. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में सभा के लिए पहुंचीं. इस दौरे पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है. सांसद दीया कुमारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए सवाल उठाया कि 5 साल तक प्रदेश में बहन-बेटियों के ऊपर अत्याचार हो रहे थे, तब वह कहां थी ? चुनाव आए तो उन्हें राजस्थान की याद आ गई.
पांच साल कहां थी ? : सांसद दीया कुमारी ने कहा कि दौसा में प्रियंका गांधी जनसभा कर रहीं हैं. चुनाव आए तब प्रियंका गांधी को राजस्थान की याद आई है. पिछले पांच साल में जब प्रदेश में बहन-बेटियों पर अत्याचार हुआ तब वो कहां थीं. एक भी दिन अपनी शक्ल दिखाने नहीं आईं. राजस्थान में जिस तरह से कांग्रेस की सरकार में महिला पर अत्याचार हुआ, तब उन्होंने एक भी दिन उनकी पीड़ा को नहीं सुना. एक भी दिन उनके आंसू पोछने नहीं आईं.
रणथम्भौर में पिकनिक मानाने आईं हैं : दीया कुमारी ने कहा कि प्रियंका गांधी एक बार तो आकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर लेतीं. राजस्थान जब भी आईं तब सिर्फ रणथम्भौर में पिकनिक मानाने आईं हैं. ये प्रदेश का दुर्भाग्य है कि प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार पांच साल से है उस पार्टी की राष्ट्रिय नेता हमेशा कहती थीं की लड़की हूं लड़ सकती हूं, लेकिन राजस्थान की बेटियां जब दरिंदों से लड़ रही थी तब उन्हें राजस्थान की याद नहीं आई. जब अब प्रदेश में चुनाव होने जा रहे हैं तो राजस्थान में सभा कर रहीं हैं. प्रदेश की ये जनता माफ करने वाली नहीं है, न ही इनके किसी झांसे में आने वाली है. बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के कैंपेन को धार देने के लिए प्रियंका गांधी शुक्रवार को दौसा दौरे पर रही. प्रियंका गांधी दौसा जिले की सिकराय में सभा को संबोधित किया.