ETV Bharat / state

संतों की मौजूदगी में राजस्थान भाजपा के नए मुखिया आज संभालेंगे पदभार, कई जगहों पर होगा सीपी जोशी का स्वागत - Joshi will take charge as president

Joshi will take charge as president प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी आज यानी सोमवार को अपना पदभार संभालेंगे. नए प्रदेश अध्यक्ष संतों की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन होंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.

प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी
प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 10:11 AM IST

Updated : Mar 27, 2023, 2:12 PM IST

जयपुर. प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी आज संतों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. विधानसभा चुनाव सामने है, ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि इस समारोह को भव्य बनाया जाए ताकि इसका एक संदेश पूरे राजस्थान में जाए. यही वजह है कि जोशी के दिल्ली से जयपुर जाने के रास्ते में तकरीबन 1 दर्जन से ज्यादा जगहों पर स्वागत सत्कार होगा. वहीं भाजपा मुख्यालय के बाहर एक सभा भी होगी, जहां से जोशी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

बीजेपी मुख्यालय पर तैयारियां पूरी - डॉ चंद्र प्रकाश जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए बीजेपी मुख्यालय पर पिछले 2 दिन से तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी मुख्यालय के बाहर एक बड़ा पंडाल लगाया गया है, जहां पर सीपी जोशी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय के बाहर होर्डिंग में भी बदलाव कर दिया गया है. मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में अब सीपी जोशी के साथ वसुंधरा राजे का फोटो भी लगाया गया है. भाजपा का केंद्र नेतृत्व सीपी जोशी की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी को भी खत्म करने की कोशिश में है.

पदभार के बाद सभा - बता दें कि सीपी जोशी विभिन्न स्थानों पर स्वागत के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. दोपहर 12:40 पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, अधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ संत समाज भी मौजूद रहेगा. पदभार के बाद पार्टी मुख्यालय पर एक सभा का आयोजन भी प्रस्तावित है.

पढ़ें - सीपी जोशी को अध्यक्ष बना भाजपा ने साधे कई निशाने, जानिए क्या है जोशी के एंट्री की गणित

कोर ग्रुप की होगी बैठक - बीजेपी संगठन आधारित पार्टी है. यहां नेतृत्व और पद से ज्यादा महत्व कार्यकर्ता को दिया जाता है. यही वजह है कि जोशी के पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं में सकारात्मक मैसेज देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. जोशी के पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी मुख्यालय पर कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें कमेटी सदस्यों सहित तीनों केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लेंगी.

गुटबाजी होगी खत्म - निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 3 साल में पार्टी में गुटबाजी खत्म नहीं कर पाए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व पूनिया के बीच अदावत लगातार जारी रही. यही वजह है कि सतीश पूनिया का कार्यकाल पार्टी ने नहीं बढ़ाया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी गुटबाजी को खत्म कर एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि कांग्रेस को हराया जा सके. यही वजह है कि बीजेपी दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व ने ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जिसको लेकर कोई गुटबाजी नहीं है.

एक दर्जन से ज्यादा जगह होगा स्वागत - नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी अपने दिल्ली स्थित आवास से 7 बजे रवाना हो गए हैं. इसके बाद साढ़े आठ बजे शाहजहांपुर बॉर्डर से लेकर जयपुर तक उनका एक दर्जन से ज्यादा जगह भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए अलग अलग जगहों पर विधानसभा के कार्यकर्ता अध्यक्ष जोशी का स्वागत व सम्मान करेंगे.

इन स्थानों पर किया जाएगा स्वागत -
- शाहजहांपुर बॉर्डर पर - मण्डावर विधानसभा
- नीमराणा व बहरोड - बहरोड विधानसभा
- कोटपूतली में कोटपूतली विधानसभा
- विराट नगर में विराटनगर विधानसभा
- पावटा व शाहपुरा में शाहपुरा विधानसभा
- चंदवाजी व आमेर में चौमूं, जमवारागढ़ और आमेर
- जयपुर शहर में
- खोले के हनुमान जी में किशनपोल -हवामहल विधानसभा
- ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा में आदर्श नगर और बस्सी विधानसभा
- धर्मसिंह सर्किल में मालवीय नगर विधानसभा
- त्रिमूर्ति सर्किल, स्टेचू सर्किल में सिविल लाइन्स, विधाधर नगर, सांगानेर, झोटवाड़ा विधानसभा
- भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बगरू, चाकसू, दूदू, फुलेरा
- सभी मोर्चा स्टेच्यू सर्किल से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भव्य स्वागत करेंगे.

जयपुर. प्रदेश बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष डॉ सीपी जोशी आज संतों की मौजूदगी में पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. विधानसभा चुनाव सामने है, ऐसे में बीजेपी की कोशिश है कि इस समारोह को भव्य बनाया जाए ताकि इसका एक संदेश पूरे राजस्थान में जाए. यही वजह है कि जोशी के दिल्ली से जयपुर जाने के रास्ते में तकरीबन 1 दर्जन से ज्यादा जगहों पर स्वागत सत्कार होगा. वहीं भाजपा मुख्यालय के बाहर एक सभा भी होगी, जहां से जोशी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.

बीजेपी मुख्यालय पर तैयारियां पूरी - डॉ चंद्र प्रकाश जोशी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए बीजेपी मुख्यालय पर पिछले 2 दिन से तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी मुख्यालय के बाहर एक बड़ा पंडाल लगाया गया है, जहां पर सीपी जोशी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बीजेपी मुख्यालय के बाहर होर्डिंग में भी बदलाव कर दिया गया है. मुख्यालय के बाहर लगे पोस्टरों में अब सीपी जोशी के साथ वसुंधरा राजे का फोटो भी लगाया गया है. भाजपा का केंद्र नेतृत्व सीपी जोशी की नियुक्ति के साथ ही प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी को भी खत्म करने की कोशिश में है.

पदभार के बाद सभा - बता दें कि सीपी जोशी विभिन्न स्थानों पर स्वागत के बाद प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे. दोपहर 12:40 पर प्रदेश भाजपा मुख्यालय में पूजा अर्चना के बाद पदभार ग्रहण करेंगे. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, अधिकारियों, कार्यकर्ताओं के साथ संत समाज भी मौजूद रहेगा. पदभार के बाद पार्टी मुख्यालय पर एक सभा का आयोजन भी प्रस्तावित है.

पढ़ें - सीपी जोशी को अध्यक्ष बना भाजपा ने साधे कई निशाने, जानिए क्या है जोशी के एंट्री की गणित

कोर ग्रुप की होगी बैठक - बीजेपी संगठन आधारित पार्टी है. यहां नेतृत्व और पद से ज्यादा महत्व कार्यकर्ता को दिया जाता है. यही वजह है कि जोशी के पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यकर्ताओं में सकारात्मक मैसेज देने के लिए कार्ययोजना तैयार की जा रही है. जोशी के पदभार ग्रहण करने के बाद पार्टी मुख्यालय पर कोर ग्रुप की बैठक होगी, जिसमें कमेटी सदस्यों सहित तीनों केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वर्चुअली इस बैठक में हिस्सा लेंगी.

गुटबाजी होगी खत्म - निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 3 साल में पार्टी में गुटबाजी खत्म नहीं कर पाए. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व पूनिया के बीच अदावत लगातार जारी रही. यही वजह है कि सतीश पूनिया का कार्यकाल पार्टी ने नहीं बढ़ाया. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी गुटबाजी को खत्म कर एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि कांग्रेस को हराया जा सके. यही वजह है कि बीजेपी दिल्ली केंद्रीय नेतृत्व ने ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, जिसको लेकर कोई गुटबाजी नहीं है.

एक दर्जन से ज्यादा जगह होगा स्वागत - नवनियुक्त अध्यक्ष सीपी जोशी अपने दिल्ली स्थित आवास से 7 बजे रवाना हो गए हैं. इसके बाद साढ़े आठ बजे शाहजहांपुर बॉर्डर से लेकर जयपुर तक उनका एक दर्जन से ज्यादा जगह भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके लिए अलग अलग जगहों पर विधानसभा के कार्यकर्ता अध्यक्ष जोशी का स्वागत व सम्मान करेंगे.

इन स्थानों पर किया जाएगा स्वागत -
- शाहजहांपुर बॉर्डर पर - मण्डावर विधानसभा
- नीमराणा व बहरोड - बहरोड विधानसभा
- कोटपूतली में कोटपूतली विधानसभा
- विराट नगर में विराटनगर विधानसभा
- पावटा व शाहपुरा में शाहपुरा विधानसभा
- चंदवाजी व आमेर में चौमूं, जमवारागढ़ और आमेर
- जयपुर शहर में
- खोले के हनुमान जी में किशनपोल -हवामहल विधानसभा
- ट्रांसपोर्ट नगर चैराहा में आदर्श नगर और बस्सी विधानसभा
- धर्मसिंह सर्किल में मालवीय नगर विधानसभा
- त्रिमूर्ति सर्किल, स्टेचू सर्किल में सिविल लाइन्स, विधाधर नगर, सांगानेर, झोटवाड़ा विधानसभा
- भाजपा प्रदेश कार्यालय पर बगरू, चाकसू, दूदू, फुलेरा
- सभी मोर्चा स्टेच्यू सर्किल से लेकर भाजपा प्रदेश कार्यालय तक भव्य स्वागत करेंगे.

Last Updated : Mar 27, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.