जयपुर. ऊर्जा क्षेत्र में राज्य स्तरीय नवीनतम तकनीक के आदान-प्रदान के लिए सोमवार को ऊर्जा विभाग राजस्थान और संयुक्त राज्य अमेरिका के उथा राज्य के बीच एमओयू हुआ.
राजस्थान के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव नरेश पाल गंगवार के अनुसार एनर्जी सेक्टर में किस तरह का कार्य किया जा रहा है और क्या चुनौती है और यूएसए इसमें क्या मदद कर सकता है. इन तमाम बातों को लेकर दोनों देशों के प्रतिनिधियों की भी चर्चा हुई. एमओयू के तहत कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं को शामिल किया गया है. जिसमें एनर्जी स्टोरेज, शेड्यूलिंग और फोरकास्टिंग के साथ ही इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ट्रांसमिशन नेटवर्क की मजबूती एनर्जी एफिशिएंसी, टीएंडडी लॉसेस कम करने को लेकर स्मार्ट तकनीक से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदु है. जिन पर दोनों देश एक-दूसरे को तकनीकी रूप से मदद करेंगे.
पढ़ेंः जयपुरः निगम की बैठक में कृष्ण के वेशभूषा में पहुंचे निर्दलीय पार्षद सुशील शर्मा
एमओयू कार्यक्रम के दौरान विद्युत प्रसारण निगम के सीएमडी कुंजी लाल मीणा, राज्य विद्युत उत्पादन निगम के सीएमडी पी रमेश अक्षय, ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता, जयपुर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक एके गुप्ता सहित ऊर्जा विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे.