कोटपूतली (जयपुर). स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री और क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने रविवार को ग्राम पंचायत गोरधनपुरा चौकी की चौपाल पर जनसुनवाई की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के बिजली, पानी, सडक़, शिक्षा व स्वास्थ्य से सम्बंधित अभाव-अभियोग सुनते हुए उनका मौके पर ही निस्तारण किया.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: राजकीय चिकित्सालय में लायंस क्लब ने रक्तदान शिविर, 31 यूनिट किया संग्रह
ग्राम पंचायत में व्याप्त गंभीर पेयजल संकट को देखते हुए राज्यमंत्री यादव ने कहा कि गोरधनपुरा चौकी के लिए राज्य सरकार के पीएचईडी विभाग द्वारा 3 करोड़ 75 लाख और 45 हजार रुपयों की पेयजल योजनाएं स्वीकृत करवाई गई है, जिनका कार्य जल्द ही शुरू करवा दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने ये भी घोषणा की चौकी से लेकर ग्रासीम सीमेंट प्लांट होते हुए चौलाई मोड़ तक की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य भी फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा, जिसका शिलान्यास भी जल्द ही होगा. इसमें चौकी मोड़ से लेकर ग्रासीम प्लांट तक 4 लेन सड़क और प्लान्ट से लेकर चौलाई मोड़ तक डबल रोड़ का निर्माण होगा.
पढ़ें: महाराजा गंगासिंह मेमोरियल तैयार होने की कगार पर, जिले को मिलेगी नई पहचान
राज्यमंत्री ने कहा कि वे ग्रामीण क्षेत्रों की समस्या के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहे है. गांव-ढणी में रहने वाले किसान, मजदूर भाईयों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. इस दौरान कैलाश, रूड़ाराम जागीरदार, हिरालाल देवपुरा, इन्द्राज सरपंच, संदीप, विजय, महेश, मुकेश, विक्रम, कमल, बिल्लु दादा, पप्पु स्वामी, पवन, जगदीश आर्य, सुरेश यादव और कृष्ण समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.