ETV Bharat / state

वल्लभनगर-धरियावद उपचुनाव: दोनों विधानसभा सीटों पर 5 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल - वल्लभनगर उपचुनाव

वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 5 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. निर्वाचन आयोग ने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की है.

election
election
author img

By

Published : Oct 9, 2021, 8:19 PM IST

जयपुर. प्रदेश की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता जबकि धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव : BJP ने दिया वसुंधरा राजे के पोस्टर के जरिए एकता का संदेश, पार्टी के होर्डिंग में पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम राजे के फोटो लगाए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता हैं जिनमें से 1 लाख 29 हजार 91 पुरुष और 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 996 पुरुष और 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार दोनों विधानसभा में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाताओं में 2 लाख 59 हजार 87 पुरुष और 2 लाख 52 हजार 364 महिला मतदाता शामिल हैं.

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 14 हजार 417 मतदाताओं और 4 हजार 567 दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की हैं. उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा में 8 हजार 321 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं एवं 2428 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं, धरियावद में 6 हजार 96 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. वहीं 2 हजार 139 दिव्यांग मतदाता है। इसके साथ ही वल्लभनगर में 90 एवं धरियावद में 8 सर्विस मतदाता भी है.

जयपुर. प्रदेश की दो विधानसभा सीटों वल्लभनगर और धरियावद में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव में 5 लाख 11 हजार 455 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता जबकि धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

पढ़ें: विधानसभा उपचुनाव : BJP ने दिया वसुंधरा राजे के पोस्टर के जरिए एकता का संदेश, पार्टी के होर्डिंग में पीएम मोदी के साथ पूर्व सीएम राजे के फोटो लगाए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 53 हजार 831 मतदाता हैं जिनमें से 1 लाख 29 हजार 91 पुरुष और 1 लाख 24 हजार 740 महिला मतदाता शामिल हैं. इसी प्रकार धरियावद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 57 हजार 624 मतदाताओं में 1 लाख 29 हजार 996 पुरुष और 1 लाख 27 हजार 624 महिला मतदाता हैं. इस प्रकार दोनों विधानसभा में कुल 5 लाख 11 हजार 455 मतदाताओं में 2 लाख 59 हजार 87 पुरुष और 2 लाख 52 हजार 364 महिला मतदाता शामिल हैं.

दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था

प्रवीण गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने दोनों विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 14 हजार 417 मतदाताओं और 4 हजार 567 दिव्यांग मतदाताओं के लिए इस बार विशेष व्यवस्थाएं की हैं. उन्होंने बताया कि वल्लभनगर विधानसभा में 8 हजार 321 मतदाता 80 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं एवं 2428 दिव्यांग मतदाता हैं. वहीं, धरियावद में 6 हजार 96 मतदाता 80 वर्ष से अधिक उम्र के हैं. वहीं 2 हजार 139 दिव्यांग मतदाता है। इसके साथ ही वल्लभनगर में 90 एवं धरियावद में 8 सर्विस मतदाता भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.