जयपुर. इस कैलेंडर में देश में सामान्य समय एक जून के बजाय 5 जून को केरल में मानसून के प्रवेश करने की बात शामिल की गई है. राजस्थान में मानसून के अब 15 जून की बजाय 28 जून को प्रवेश की बात कही जा रही है. यहां मानसून झालावाड़ में प्रवेश करेगा, नए कैलेंडर में राजस्थान में मानसून 8 दिन ज्यादा रहने का अनुमान भी लगाया गया है. सामान्य तौर पर मानसून 20 सितंबर को खत्म हो जाता है. लेकिन भारतीय मौसम विभाग की मानें तो इस बार राजस्थान से मानसून 28 से 30 सितंबर के बीच में विदा लेगा.
गुरुवार को जारी कलेंडर में 150 शहरों के मानसून कैलेंडर में पहले जारी कैलेंडर में से 64 शहरों की मानसून तिथियों को बदला गया है. 15 अप्रैल को जारी कैलेंडर में देश के सभी शहरों में मानसून से जुड़ी तिथियां 1940 के मौसम संबंधी आंकड़ों के आधार पर देखा जा रहा था. अब 1961 से 2019 के आंकड़ों के आधार पर मानसून के आगमन और 1971 से 2019 तक के आंकड़ों के आधार पर उनकी विदाई की बात कही जा रही है.
राजधानी जयपुर में 4 दिन लेट आकर 8 दिन ज्यादा रहेगा मानसून:
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग के डायरेक्टर शिव गणेश ने बताया कि, जयपुर में अब 25 जून की बजाय 4 दिन की देरी से यानी 29 जून को मानसून प्रवेश करेगा, इसके साथ ही शिव गणेश ने बताया कि जबकि मानसून की विदाई 15 सितंबर को होनी थी तो वही अभी-अभी दाई राजधानी जयपुर से 28 सितंबर तक होगी, शिव गणेश का मानना है, कि इस बार भी राजस्थान प्रदेश में पिछले साल की तुलना में ज्यादा बारिश देखने को मिलेगी.
2019 में 46 सालों में सबसे ज्यादा हुई थी बारिश:
राजस्थान प्रदेश के मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो, 46 साल बाद 2019 में सबसे अच्छी बारिश देखने को मिली थी, 1973 के बाद साल 2019 में इस तरह की बारिश जयपुर में हुई थी. मानसून ने उसमें अपने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया था, मौसम विभाग ने पिछले कई सालों के आंकड़े जारी किए थे, जिसके अंतर्गत 1973 के बाद 2019 में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई.
जानकारी के मुताबिक, 1973 में 419 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन उस समय 614 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई थी, वहीं मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 2019 में 415 मिलीमीटर बारिश होनी थी, लेकिन 2019 में 774 पॉइंट 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी, आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 2019 में मानसून को 61 दिन सक्रिय रहना था, लेकिन प्रदेश में 2019 में मानसून 82 दिन बारिश हुई थी.