जयपुर. केन्द्र सरकार द्वारा शनिवार को एक आदेश जारी किया गया. इस आदेश में राजस्थान हाइकोर्ट के वरिष्ठम न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया.
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश एस रविन्द्र भट्ट की सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति होने के चलते हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश का पद रिक्त हो गया था. ऐसे में नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति होने तक जस्टिस मोहम्मद रफीक को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी दी गई है.
पढ़े: आदर्श क्रेडिट सोसायटी के पूर्व निदेशकों की जमानत याचिकाएं खारिज
गौरतलब है कि सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश होने के चलते जस्टिस रफीक को पूर्व में भी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. वहीं इसके साथ ही अब राजस्थान हाईकोर्ट में कुल 25 जज हो गए हैं.