जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम देने बाद फरार होने के दौरान हमलावरों ने बूंदी के देई निवासी हेमराज खटीक से स्कूटी छीनने का प्रयास किया था. विरोध करने पर बदमाशों ने हेमराज को गोली मार दी थी और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए थे. गोली लगने से हेमराज गंभीर रूप से घायल हो गया था. हेमराज का जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
मदन दिलावर ने दिया मदद का भरोसा: कोटा के रामगंजमंडी से बीजेपी विधायक मदन दिलावर शुक्रवार को हेमराज से मिलने एसएमएस अस्पताल पहुंचे. मदन दिलावर ने हेमराज के स्वास्थ्य की जानकारी ली और डॉक्टरों से बात की. दिलावर ने हेमराज को मदद का भरोसा दिया. मदन दिलावर ने कहा कि जो भी सक्षम स्तर पर न्यायोचित आर्थिक सहायता और मदद होगी, उसके लिए वे हरसंभव प्रयास करेंगे.
हेमराज की हालत में सुधार: हेमराज के घायल होने की सूचना जब परिजनों तक पहुंची तो वे भी परेशान हो गए थे. हालांकि डॉक्टरों ने अब हेमराज की तबीयत में काफी सुधार बताया है. अचानक हुए इस हादसे में घायल होने से हेमराज के परिजन अभी भी खौफ के साये में हैं. चिकित्सकों के अनुसार हेमराज के कुल्हे में भी गोली होने की आशंका थी लेकिन स्कैन व जांच के बाद कोई गोली नहीं निकली. चिकित्सकों ने कहा कि दोनों जगह गोली छूकर निकली है.