ETV Bharat / state

जयपुर के सेंट्रल पार्क में दौड़ लगा रहे विधायक बलजीत यादव, मुगल और अंग्रेजों से की केंद्र व राज्य सरकार की तुलना

author img

By

Published : Feb 6, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Feb 6, 2023, 10:30 AM IST

बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने केंद्र और राज्य की गहलोत सरकार की तुलना मुगल और अंग्रेजों से कर दी. उन्होंने कहा कि एक वक्त था, जब मुगल और अंग्रेज भी यही समझते थे कि वो ही (Behror MLA attacks Gehlot government) सर्वेसर्वा हैं. लेकिन जनता ने उन्हें भी नहीं बख्शा.

Behror MLA attacks Gehlot government
Behror MLA attacks Gehlot government
मुगल और अंग्रेजों से की केंद्र व राज्य सरकार की तुलना

जयपुर. जिले को पानी देने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरियों में आरक्षण और पेपर लीक प्रकरण से मुक्ति की मांग को लेकर बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सेंट्रल पार्क में दौड़ते नजर आए. विधायक ने कहा कि हम केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों से उनकी मांगों पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं, क्योंकि आज उनके विधानसभा क्षेत्र के किसान पानी के अभाव में खासा परेशान हैं. किसानों की खेती प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा कि सालों से यमुना का पानी बर्बाद हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार उस पानी को अलवर को नहीं दे रही है. कुछ यही स्थिति चंबल के पानी को लेकर भी है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार को अलवर की समस्याओं को समझते हुए इस दिशा में अविलंब निर्णय लेना चाहिए. बता दें कि निर्दलीय विधायक बलजीत यादव एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर 10 महीने के बाद सूर्योदय से सूर्यास्त तक सेंटर पार्क में दौड़ लगा रहे हैं.

इसके साथ ही विधायक ने केंद्र की मोदी सरकार से 13 जिलों की ईआरसीपी योजना को लागू करने की मांग की. उन्होंने पानी के अलावा स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह देने की मांग को लेकर सोमवार को सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाने शुरू की. इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश में लगातार जारी पेपर लीक प्रकरण बेहद दुखद है. ऐसे में राज्य की गहलोत सरकार को इस समस्या के स्थायी निराकरण के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों. आगे उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तुलना मुगल और अंग्रेजों से करते हुए कहा कि एक वक्त था, जब मुगल और अंग्रेज भी यह समझते थे कि वो ही सर्वेसर्वा हैं. लेकिन जब जनता उठती है तो बड़ी-बड़ी सरकारों को बदलने में समय नहीं लगाती है.

इसे भी पढे़ं - निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का राजस्थान विधानसभा में ऐलान, शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर नॉन स्टॉप दौड़ेंगे...यह है मामला

25 मार्च, 2022 को भी सेंट्रल पार्क में 108 किलोमीटर दौड़े थे बलजीत- गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव नकल माफिया गिरोह, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े के विरोध और स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता की मांग को लेकर पिछले साल 25 मार्च को भी इसी तरह काला कपड़ा पहन सेंटर पार्क में दौड़ते दिखाई दिए थे. उस समय भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर गहलोत सरकार में मंत्री उन्हें मनाने के लिए सेंट्रल पार्क पहुंचे थे, लेकिन बलजीत नहीं माने और पूरे दिन में करीब 108 किलोमीटर दौड़ लगा कर अपना विरोध जताए थे.

वहीं, सोमवार को एक बार फिर वो अपनी मांगों को लेकर सेंट्रल पार्क में दौड़ लगा रहे हैं. साथ ही विधायक ने सरकारों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि भले ही आज उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री टिकट के लालच में जनता की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर किसान, युवा और बेरोजगारों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकारों को जनता उखाड़ फेंकेगी.

मुगल और अंग्रेजों से की केंद्र व राज्य सरकार की तुलना

जयपुर. जिले को पानी देने, प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरियों में आरक्षण और पेपर लीक प्रकरण से मुक्ति की मांग को लेकर बहरोड़ के निर्दलीय विधायक बलजीत यादव सेंट्रल पार्क में दौड़ते नजर आए. विधायक ने कहा कि हम केंद्र और राज्य दोनों ही सरकारों से उनकी मांगों पर ध्यान देने की अपील कर रहे हैं, क्योंकि आज उनके विधानसभा क्षेत्र के किसान पानी के अभाव में खासा परेशान हैं. किसानों की खेती प्रभावित हो रही है.

उन्होंने कहा कि सालों से यमुना का पानी बर्बाद हो रहा है, लेकिन केंद्र सरकार उस पानी को अलवर को नहीं दे रही है. कुछ यही स्थिति चंबल के पानी को लेकर भी है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार को अलवर की समस्याओं को समझते हुए इस दिशा में अविलंब निर्णय लेना चाहिए. बता दें कि निर्दलीय विधायक बलजीत यादव एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर 10 महीने के बाद सूर्योदय से सूर्यास्त तक सेंटर पार्क में दौड़ लगा रहे हैं.

इसके साथ ही विधायक ने केंद्र की मोदी सरकार से 13 जिलों की ईआरसीपी योजना को लागू करने की मांग की. उन्होंने पानी के अलावा स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह देने की मांग को लेकर सोमवार को सेंट्रल पार्क में दौड़ लगाने शुरू की. इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए विधायक ने कहा कि प्रदेश में लगातार जारी पेपर लीक प्रकरण बेहद दुखद है. ऐसे में राज्य की गहलोत सरकार को इस समस्या के स्थायी निराकरण के साथ ही आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों. आगे उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की तुलना मुगल और अंग्रेजों से करते हुए कहा कि एक वक्त था, जब मुगल और अंग्रेज भी यह समझते थे कि वो ही सर्वेसर्वा हैं. लेकिन जब जनता उठती है तो बड़ी-बड़ी सरकारों को बदलने में समय नहीं लगाती है.

इसे भी पढे़ं - निर्दलीय विधायक बलजीत यादव का राजस्थान विधानसभा में ऐलान, शुक्रवार को काले कपड़े पहनकर नॉन स्टॉप दौड़ेंगे...यह है मामला

25 मार्च, 2022 को भी सेंट्रल पार्क में 108 किलोमीटर दौड़े थे बलजीत- गहलोत सरकार को समर्थन दे रहे बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव नकल माफिया गिरोह, गुरुकुल यूनिवर्सिटी फर्जीवाड़े के विरोध और स्थानीय युवाओं को नौकरी में प्राथमिकता की मांग को लेकर पिछले साल 25 मार्च को भी इसी तरह काला कपड़ा पहन सेंटर पार्क में दौड़ते दिखाई दिए थे. उस समय भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से लेकर गहलोत सरकार में मंत्री उन्हें मनाने के लिए सेंट्रल पार्क पहुंचे थे, लेकिन बलजीत नहीं माने और पूरे दिन में करीब 108 किलोमीटर दौड़ लगा कर अपना विरोध जताए थे.

वहीं, सोमवार को एक बार फिर वो अपनी मांगों को लेकर सेंट्रल पार्क में दौड़ लगा रहे हैं. साथ ही विधायक ने सरकारों को चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा कि भले ही आज उनकी पार्टी के विधायक और मंत्री टिकट के लालच में जनता की बात नहीं कर रहे हैं, लेकिन अगर किसान, युवा और बेरोजगारों की समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो सरकारों को जनता उखाड़ फेंकेगी.

Last Updated : Feb 6, 2023, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.