जयपुर. पुलिसकर्मी बनकर लूटपाट और अवैध वसूली करने वाले बदमाशों की तलाश में पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने पड़ताल की, तो तीन युवक 1.64 किलो अफीम के साथ पकड़े गए. जब्त अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए है. इनके कब्जे से आपराधिक वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद की गई है. सामने आया है कि यही वो बदमाश हैं जो पुलिसकर्मी बनकर लोगों को लूटते हैं.
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन के अनुसार, अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को करधनी थाना क्षेत्र में कार्रवाई कर एक स्विफ्ट कार में सवार दातारामगढ़ (सीकर) निवासी सुभाष जाट, रेनवाल (जयपुर ग्रामीण) निवासी जयपाल सेपट उर्फ जेपी और बाबूलाल को हिरासत में लिया. ये तीनों करधनी थाना इलाके के गोविंदपुरा में किराए के मकान में रहते हैं. उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच के एएसआई बनवारी लाल शर्मा को सूचना मिली कि करधनी इलाके में कुछ लड़के खुद को पुलिस वाला बताकर लोगों को धमकाते हैं और लूटपाट की वारदात को अंजाम देते हैं. इन्होंने अपनी एक गैंग बना रखी है. सूचना पुख्ता होने पर एसएचओ करधनी को क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर बुलाया और बदमाशों की कार को घेर लिया.
पढ़ें: Opium Smuggling Case in Ajmer : GRP ने 10 लाख की अफीम के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार
पूछताछ में बार-बार बदला नाम-पता: कार सवार तीन युवकों को घेरकर पुलिस ने पूछताछ की, तो वे घबरा गए और अलग-अलग नाम पता बताने लगे. सख्ती से पूछताछ में उन्होंने अपना सही नाम और पता बताया. कार की तलाशी में डैशबोर्ड से 1.64 ग्राम अफीम मिली. इसके बाद तीनों के खिलाफ करधनी थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ें: महिलाओं को ढाल बना 70 लाख की अफीम गुजरात भेजने की कोशिश, दो महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़ से लाए अफीम: एडीजी दिनेश एमएन के अनुसार, पूछताछ में इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे चित्तौड़गढ़ से अफीम लाए हैं. पड़ताल में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी जयपाल सेपट उर्फ जेपी और बाबूलाल के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. ये जयपुर में किराए से कमरा लेकर रहते हैं और पुलिस वाले बनकर लोगों को धमका कर अवैध वसूली भी किया करते हैं.
पढ़ें: Illegal Doda sawdust seized: 13 लाख का डोडा चूरा सहित स्कॉर्पियो जब्त, चालक गिरफ्तार, साथी नामजद
पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना: आरोपियों से करधनी थाना पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व एएसपी राजेश मलिक ने किया. इस कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कांस्टेबल कुलदीप सिंह, चालक सुरेश कुमार व छोगाराम की विशेष भूमिका रही. तकनीकी क्षेत्र में हेड कांस्टेबल सोहन सिंह, शंकर दयाल शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, सोहन देव और मनोज कुमार की अहम भागीदारी रही.