जयपुर. जिले के जमवारामगढ़ इलाके में शादी में आए बदमाशों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर उत्पात मचाया. शुक्रवार देर रात जमवारामगढ़ के पाली गांव में बदमाशों ने वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की. उनकी ओर से हवाई फायर करने की बात भी सामने आ रही है.
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 1 दर्जन से अधिक हथियार लेस बदमाशों ने उत्पात मचाया. ग्रामीणों ने जमवारामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. गांव में शादी समारोह चल रहा था. इस दौरान दूल्हे की तरफ से शादी में शामिल होने के लिए ये बदमाश आए थे. शादी समारोह में मामूली कहासुनी हो गई जिसके बाद बदमाशों ने हवाई फायर करते हुए गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी.
पढ़ें: चूरू: 6 महीने तक बंधक बना नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
ग्रामीणों के मुताबिक हवाई फायरिंग से गांव में दहशत का माहौल बन गया. मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई. भीड़ जमा होने के चलते बदमाश मौके से फरार हो गए. ये उत्पाती भिवाड़ी, महेंद्रगढ़, कालवाड़, अचरोल, जमवारामगढ़ समेत अन्य जगह से आए थे. गांव में देर रात हुई घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है.
पढ़ें: लिफ्ट देने का झांसा देकर बनाया बंधक, फिर मारपीट कर लूटा सामान
ग्रामीणों के अनुसार सोनू गुर्जर, नरेंद्र, शंकर, शक्ति, अजय पाल, दीपू, श्रीदेव, सत्यपाल, देवाराम गुर्जर समेत अन्य लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया गया है.