जयपुर. राजधानी के कालवाड़ थाना इलाके में एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया (Miscreants attacked youth in Jaipur) है. करीब आधा दर्जन बदमाशों ने युवक पर लाठियों से ताबड़तोड़ वार करके हाथ पैर तोड़ दिए और फिर जान से मारने के लिए फायर करके फरार हो गए. पीड़ित को घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है. पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत के मुताबिक वीरेंद्र सिंह नाम के युवक पर हमला हुआ है. पीड़ित ने पर्चा बयान में बताया है कि कालवाड़ रोड पर पत्नी के साथ रह रहता है. सोमवार को अपने दोस्त की गाड़ी लेकर अपने गांव सवाई माधोपुर गया था. रात को पत्नी और दोस्त के साथ वापस कालवाड़ लौट रहा था. इस दौरान कालवाड़ इलाके में देर रात एक गाड़ी पीछे लग गई. गाड़ी में करीब आधा दर्जन युवक बैठे थे.
पढ़ें: रिटायर वनपाल पर जानलेवा हमला, फायरिंग कर भागे बदमाश
गाड़ी को पीछा करते देखकर पीड़ित ने रास्ते में खड़ी पुलिस की गाड़ी को जानकारी दी. इस दौरान पीछा करने वाली गाड़ी वहां से आगे निकल गई. पीड़ित अपने घर के लिए रवाना हुआ, तो आगे जाकर फिर वही गाड़ी मिल गई. जिसके बाद पीड़ित ने सीधे कालवाड़ थाने पहुंचकर पुलिस को फिर से गाड़ी का पीछा करने के बारे में जानकारी दी. रात करीब 12 बजे बाद पीड़ित अपने दोस्त की गाड़ी वापस देने के लिए घर से निकला था.
पढ़ें: भाजपा मंडल अध्यक्ष पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपी बदमाश गिरफ्तार
इस दौरान आधा दर्जन बदमाशों से भरी गाड़ी ने उसका पीछा किया और रास्ते में रोककर मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों ने लाठी सरियों से ताबड़तोड़ वार करके युवका को घायल कर दिया. पीड़ित के हाथ पैर फैक्चर कर दिए. बदमाशों ने पिस्टल निकालकर पीड़ित की तरफ फायर किया. लेकिन निशाना चूकने से पीड़ित की जान बच गई. फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
पढ़ें: पुलिस थाने शिकायत कर लौट रहे लोगों पर जानलेवा हमला, 3 जने घायल
पीड़ित को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज जारी है. पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के पर्चा बयान दर्ज किए. पर्चा बयान के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है. फिलहाल कालवाड़ थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.