जयपुर. राजधानी में छात्र-छात्राओं से भरी कॉलेज बस पर हमला करने का मामला सामने आया है. सोमवार देर रात को मानसरोवर थाना इलाके में जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी की बस पर करीब एक दर्जन बदमाशों ने लाठी-सरिया और पत्थरों से हमला कर दिया. बदमाशों ने बस के शीशे तोड़ दिए. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.
मानसरोवर थाना अधिकारी राण सिंह के मुताबिक सोमवार देर रात को जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी की बस मानसरोवर इलाके से गुजर रही थी. इस दौरान गंगा-जमुना पेट्रोल पंप के पास एक कार से टकरा गई. इसके बाद कार चालक और बस चालक के बीच कहासुनी हो गई. इस बीच कार सवार युवकों ने अपने अन्य साथियों को भी बुला लिया. इसके बाद करीब एक दर्जन युवकों ने लाठी-सरिए और पत्थरों से बस पर हमला करना शुरू कर दिया.
बस में करीब दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं सवार थे. बस पर पथराव होने से छात्र-छात्राओं ने चीख-पुकार मचा दी. ड्राइवर ने छात्र-छात्राओं की सुरक्षा करने के लिए बस को आगे बढ़ाया, लेकिन बदमाशों ने बस का पीछा किया और फिर आगे आकर बस को रुकवाने की कोशिश की. बदमाश बस पर लगातार पत्थर मारते रहे और शिशे तोड़ दिए. डरे-सहमे छात्र-छात्राओं ने इस घटनाक्रम के वीडियो भी बनाएं हैं.
थाने पर बस लेकर पहुंचा ड्राइवर : बस चालक देवी सिंह के मुताबिक यूनिवर्सिटी के करीब 30 छात्र-छात्राओं को लेकर कॉलेज से रवाना हुए थे. मेट्रो स्टेशन के नीचे ट्रैफिक सिग्नल पर रुके हुए थे. इस दौरान कार ने बस को टक्कर मार दी. कार सवार महिला-पुरुषों ने बस में घुसकर गाली-गलौज की और अन्य लोगों को बुलाकर लड़ाई-झगड़ा शुरू कर दिया. करीब एक दर्जन से अधिक लोगों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन करके सूचना दी गई, लेकिन पुलिस समय पर नहीं पहुंची.
इस दौरान बदमाशों ने बस का पीछा करते हुए लगातार हमला किया. छात्र-छात्राओं ने सीटों के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई. बस के अंदर तक पत्थर आ रहे थे. इस दौरान राह चलते लोगों ने भी कोई सहायता नहीं की. गनीमत रही कि बच्चों की सूझबूझ के चलते जान बच गई. हालांकि, छात्रों पर कांच के टुकड़े भी गिरें हैं. बदमाश पथराव के साथ गंदी गालियां भी बक रहे थे. ड्राइवर ने कहा कि छात्र-छात्राओं की जान बचाने के लिए बस को थाने में लेकर पहुंचा. इसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी दी गई. पुलिस की निगरानी में छात्र-छात्राओं को दूसरी गाड़ी से घर पर पहुंचाया गया.
दोनों पक्षों ने दर्ज करवाई रिपोर्ट : थाना अधिकारी राण सिंह ने कहा कि बस चालक देवी सिंह और कार चालक रवि मीणा की ओर से मामले दर्ज करवाए गए हैं. दोनों ही पक्षों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है. दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. वहीं, घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.