ETV Bharat / state

ऑफलाइन बाइक कैब की बुक, चालक को खाई में धकेल लूटी बाइक और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार - बाइक और मोबाइल लूट की वारदात

राजधानी जयपुर में बाइक और मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को बापर्दा गिरफ्तार किया है. उसने बाइक कैब चालक को हाइवे किनारे खाई में धक्का देकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

miscreant loot bike and mobile of offline cab in Jaipur, arrested by police
ऑफलाइन बाइक कैब की बुक, चालक को खाई में धकेल लूटी बाइक और मोबाइल, आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 16, 2023, 6:06 PM IST

जयपुर. राजधानी में बाइक कैब चालक को खाई में धकेलकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बाइक कैब चालक से लूट की वारदात के आरोप में जयपुर ग्रामीण के पलसनियों की ढाणी निवासी विक्रम पलसानिया को बापर्दा गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है.

दरअसल, आरोपी विक्रम पलसानिया ने 13 अगस्त को सिंधी कैंप बस अड्डे से अरमान नाम के चालक की बाइक कैब सीकर रोड के लिए ऑफलाइन बुक की. आगे जाकर मंगलबेला गार्डन के आगे सुनसान जगह पर उसने बहाने से बाइक रुकवाई और चालक अरमान को धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिरा दिया. इसके बाद वह उसका मोबाइल और बाइक लूटकर भाग गया.

पढ़ें: Rapido Driver Misbehaved : चलती रैपिडो बाइक से कूदी महिला, बाइक ड्राइवर गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मिला सुराग: पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद मोबाइल नहीं रखता है. इस घटना को लेकर अरमान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस ने सिंधी कैंप बस स्टैंड से लेकर घटनास्थल तक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसके बाद आरोपी की पहचान की गई. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: बारां में बाइक साइड करने को लेकर विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला, 6 लोग हिरासत में

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम: इस वारदात का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरमाड़ा थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल दयाराम, अश्वनी और घनश्याम की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और जानकारी जुटाकर आरोपी की पहचान की और उसे धर दबोचा.

जयपुर. राजधानी में बाइक कैब चालक को खाई में धकेलकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से लूटी गई बाइक और मोबाइल भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बाइक कैब चालक से लूट की वारदात के आरोप में जयपुर ग्रामीण के पलसनियों की ढाणी निवासी विक्रम पलसानिया को बापर्दा गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ और अनुसंधान किया जा रहा है.

दरअसल, आरोपी विक्रम पलसानिया ने 13 अगस्त को सिंधी कैंप बस अड्डे से अरमान नाम के चालक की बाइक कैब सीकर रोड के लिए ऑफलाइन बुक की. आगे जाकर मंगलबेला गार्डन के आगे सुनसान जगह पर उसने बहाने से बाइक रुकवाई और चालक अरमान को धक्का देकर सड़क किनारे खाई में गिरा दिया. इसके बाद वह उसका मोबाइल और बाइक लूटकर भाग गया.

पढ़ें: Rapido Driver Misbehaved : चलती रैपिडो बाइक से कूदी महिला, बाइक ड्राइवर गिरफ्तार

सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से मिला सुराग: पुलिस के अनुसार, आरोपी खुद मोबाइल नहीं रखता है. इस घटना को लेकर अरमान की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने के बाद हरमाड़ा थाना पुलिस ने सिंधी कैंप बस स्टैंड से लेकर घटनास्थल तक आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. इसके बाद आरोपी की पहचान की गई. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: बारां में बाइक साइड करने को लेकर विवाद में दो युवकों पर जानलेवा हमला, 6 लोग हिरासत में

इस टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम: इस वारदात का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरमाड़ा थानाधिकारी मनीष कुमार शर्मा के नेतृत्व में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, कांस्टेबल दयाराम, अश्वनी और घनश्याम की टीम का गठन किया गया. इस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और जानकारी जुटाकर आरोपी की पहचान की और उसे धर दबोचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.