ETV Bharat / state

किरोड़ी लाल मीणा, गोदारा और पटेल ने संभाला अपना मंत्रालय, कहा-जनता की सेवा निष्ठा के साथ करेंगे - कानून मंत्री जोगाराम पटेल

विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने कामकाज संभाल लिया. शनिवार को अवकाश के दिन भी कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, सुमित गोदारा और जोगाराम पटेल सचिवालय पहुंचे और काम काज संभाला. इस दौरान मंत्रियों ने कहा पीएम मोदी ने सेवक के रूप में सेवा करने का संदेश दिया है, उसी दिशा में काम करना है.

Ministers took charge
मंत्रियों ने संभाला कामकाज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2024, 5:41 PM IST

Updated : Jan 6, 2024, 7:12 PM IST

मंत्रियों ने संभाला कामकाज, किए ऐसे दावे...

जयपुर. भजनलाल सरकार में बनाए गए मंत्रियों को अब विभाग मिल गए हैं. शुक्रवार शाम को सीएम भजनलाल ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. विभागों के बंटवारा होने के साथ ही अब जिन मंत्री विभाग नहीं मिलने के चलते पहले अपना पदभार ग्रहण नहीं किया था, अब उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाल शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और संसदीय और कानून मंत्री जोगाराम पटेल सचिवालय पहुंचे और शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाला. पदभार संभालने के साथ मंत्रियों ने कहा कि अपने-अपने विभाग की योजना से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. पीएम मोदी ने संदेश दिया है जनता के सेवक बन कर सेवा करें उसी दिशा में अगले पांच साल काम करना है.

कोई नाराजगी नहीं, जनता के लिए काम करेंगे: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैंने किसान के घर और गांव में जन्म लिया है. संयोग देखिए मुझे कृषि और ग्रामीण विकास मिला है. किसानों और गांव के लोगों को विभागों की योजनाओं का लाभ मिले उसके ऊपर काम करना है. किसानों के लिए कई योजनाएं केंद्र सरकार को चलाई जा रही है और राजस्थान के किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था, देखेंगे कि बजट में कितना प्रावधान रखा था. बजट की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले ग्रामीणों को मिले, उसमें किसी प्रकार को लीकेज नहीं हो, भ्रष्टाचार जैसी स्थिति नहीं हो और अगर हुई है तो उसकी की जांच करेंगे.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- केवल भवन पर नाम लिख देने से विद्यालय नहीं बन जाता

मीणा ने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो योजनाएं हैं उसको धरातल पर उतरेंगे ताकि किसानों को अधिक से अधिक से लाभ मिल सके. इसके साथ किसानों की आमदनी दोगुनी हो, इसको लेकर कुछ नए नवाचार किये जायेंगे. मीणा ने कहा कि जिस जिले में जो पैदा हो रहा है, उसकी प्रोसेसिंग यूनिट उसी जिले में लगाएंगे ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. नाराजगी की चर्चाओं पर मीणा ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं, जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसे सत्य निष्ठा से निभाएंगे, पराकाष्ठा के लेवल पर काम करना है.

अंग्रेजों के जमाने के कानून बदलेंगे: कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने पदभार संभालने के साथ ही इस बात की और साफ संकेत कर दिए कि आने वाले दिनों में कई अंग्रेजों के जमाने के कानून बदले जायेंगे. जोगाराम पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ मिले. मोदी से मुलाकात को लेकर पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक परिवार के मुख्य हम सब सदस्य के रूप में है , जो भी मुखिया की और से निर्देश होते हैं उन पर काम करना होता है.

पढ़ें: राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों को ठीक करेंगे

19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर कहा पटेल ने कहा कि 16 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए पहला सत्र होगा. राज्यपाल का अभिभाषण हम सबके लिए एक पवित्र ग्रंथ की तरह होता है, सरकार के 5 साल लेखा-जोखा होता है जिसके तहत काम करना है. पटेल ने कहा भाजपा सरकार का यह मानना है हम सब को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना है. राजस्थान में ऐसे अनेक कानून है जिसकी वर्तमान में का उपयोगिता नहीं है या वर्तमान समय में आवश्यकता अनुसार बदलाव की जरूरत है, उनमें हम बदलाव करेंगे. जो कानून की आवश्यकता नहीं है, जो कानून काम में नहीं आ रहे हैं मात्र संख्या बढ़ाने के लिए है, उन्हें समाप्त करेंगे.

पढ़ें: जोगाराम पटेल ने जोधपुर ग्रामीण जिला खत्म करने के दिए संकेत, बोले पिछली सरकार ने की गलतियां

एनएफएसए का कोटा बढ़ाना है: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि ने वाले समय में प्रयास रहेगा कि लोगों को राहत प्रदान करें. मेरे क्षेत्र में पानी की समस्या है. उसका समाधान करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा, आमजन के लिए हमेशा से मेरे द्वार खुले थे और खुले रहेंगे. हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले इसको लेकर काम होगा.

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में साल 2011 के बाद से एनएफएसए (नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट) में जो कोटा नहीं बढ़ा है, अब वो कोटा बढ़ाने का प्रयास रहेगा. इससे प्रदेश में कोई भी एनएफएसए लाभार्थी राशन से वंचित नहीं रहे. कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां राशन की दुकान नहीं है, वहां पर नई दुकान आवंटन करनी है. गोदारा ने कहा कि प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान के जरिये काम करना है.

मंत्रियों ने संभाला कामकाज, किए ऐसे दावे...

जयपुर. भजनलाल सरकार में बनाए गए मंत्रियों को अब विभाग मिल गए हैं. शुक्रवार शाम को सीएम भजनलाल ने सभी मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. विभागों के बंटवारा होने के साथ ही अब जिन मंत्री विभाग नहीं मिलने के चलते पहले अपना पदभार ग्रहण नहीं किया था, अब उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाल शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में शनिवार को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा और संसदीय और कानून मंत्री जोगाराम पटेल सचिवालय पहुंचे और शुभ मुहूर्त में पदभार ग्रहण कर कामकाज संभाला. पदभार संभालने के साथ मंत्रियों ने कहा कि अपने-अपने विभाग की योजना से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है. पीएम मोदी ने संदेश दिया है जनता के सेवक बन कर सेवा करें उसी दिशा में अगले पांच साल काम करना है.

कोई नाराजगी नहीं, जनता के लिए काम करेंगे: कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने कहा मैंने किसान के घर और गांव में जन्म लिया है. संयोग देखिए मुझे कृषि और ग्रामीण विकास मिला है. किसानों और गांव के लोगों को विभागों की योजनाओं का लाभ मिले उसके ऊपर काम करना है. किसानों के लिए कई योजनाएं केंद्र सरकार को चलाई जा रही है और राजस्थान के किसानों के लिए अलग से बजट पेश किया था, देखेंगे कि बजट में कितना प्रावधान रखा था. बजट की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किसानों को मिले ग्रामीणों को मिले, उसमें किसी प्रकार को लीकेज नहीं हो, भ्रष्टाचार जैसी स्थिति नहीं हो और अगर हुई है तो उसकी की जांच करेंगे.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले- केवल भवन पर नाम लिख देने से विद्यालय नहीं बन जाता

मीणा ने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है, जो योजनाएं हैं उसको धरातल पर उतरेंगे ताकि किसानों को अधिक से अधिक से लाभ मिल सके. इसके साथ किसानों की आमदनी दोगुनी हो, इसको लेकर कुछ नए नवाचार किये जायेंगे. मीणा ने कहा कि जिस जिले में जो पैदा हो रहा है, उसकी प्रोसेसिंग यूनिट उसी जिले में लगाएंगे ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके. नाराजगी की चर्चाओं पर मीणा ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं, जो जिम्मेदारी पार्टी ने दी है, उसे सत्य निष्ठा से निभाएंगे, पराकाष्ठा के लेवल पर काम करना है.

अंग्रेजों के जमाने के कानून बदलेंगे: कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने पदभार संभालने के साथ ही इस बात की और साफ संकेत कर दिए कि आने वाले दिनों में कई अंग्रेजों के जमाने के कानून बदले जायेंगे. जोगाराम पटेल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि केंद्र सरकार की 17 फ्लैगशिप योजना का लाभ प्रदेश के अंतिम छोर बैठे हुए व्यक्ति को लाभ मिले. मोदी से मुलाकात को लेकर पटेल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक परिवार के मुख्य हम सब सदस्य के रूप में है , जो भी मुखिया की और से निर्देश होते हैं उन पर काम करना होता है.

पढ़ें: राज्य मंत्री मंजू बाघमार ने ग्रहण किया पदभार, कहा- कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों को ठीक करेंगे

19 जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर कहा पटेल ने कहा कि 16 वीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों के लिए पहला सत्र होगा. राज्यपाल का अभिभाषण हम सबके लिए एक पवित्र ग्रंथ की तरह होता है, सरकार के 5 साल लेखा-जोखा होता है जिसके तहत काम करना है. पटेल ने कहा भाजपा सरकार का यह मानना है हम सब को गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलना है. राजस्थान में ऐसे अनेक कानून है जिसकी वर्तमान में का उपयोगिता नहीं है या वर्तमान समय में आवश्यकता अनुसार बदलाव की जरूरत है, उनमें हम बदलाव करेंगे. जो कानून की आवश्यकता नहीं है, जो कानून काम में नहीं आ रहे हैं मात्र संख्या बढ़ाने के लिए है, उन्हें समाप्त करेंगे.

पढ़ें: जोगाराम पटेल ने जोधपुर ग्रामीण जिला खत्म करने के दिए संकेत, बोले पिछली सरकार ने की गलतियां

एनएफएसए का कोटा बढ़ाना है: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि ने वाले समय में प्रयास रहेगा कि लोगों को राहत प्रदान करें. मेरे क्षेत्र में पानी की समस्या है. उसका समाधान करेंगे. हमारा प्रयास रहेगा ज्यादा से ज्यादा टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा, आमजन के लिए हमेशा से मेरे द्वार खुले थे और खुले रहेंगे. हर जरूरतमंद को योजना का लाभ मिले इसको लेकर काम होगा.

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है. ऐसे में साल 2011 के बाद से एनएफएसए (नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट) में जो कोटा नहीं बढ़ा है, अब वो कोटा बढ़ाने का प्रयास रहेगा. इससे प्रदेश में कोई भी एनएफएसए लाभार्थी राशन से वंचित नहीं रहे. कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जहां राशन की दुकान नहीं है, वहां पर नई दुकान आवंटन करनी है. गोदारा ने कहा कि प्रदेश में मिलावटखोरी के खिलाफ अभियान के जरिये काम करना है.

Last Updated : Jan 6, 2024, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.