कोटपूतली (जयपुर). स्टेट मोटर गैराज राज्यमंत्री और कोटपूतली विधायक राजेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को कोटपूतली को कई सौगातें दीं. राज्य मंत्री ने कोटपूतली-सीकर-कुचामन सड़क के पुनर्निर्माण का शिलान्यास किया जिसकी लागत 12 करोड़ 22 लाख 55 हजार रुपए बताई जा रही है.
आपको बता दें इस सड़क के पुनर्निर्माण से लोगों को आ रही परेशानियों से जल्द ही मुक्ति मिलेगी. इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा सैनी और उपाध्यक्ष अशोक शरण सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
मंत्री की ओर से शहीद शैलेंद्र मीणा की मूर्ति का भी किया गया अनावरण
राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव ने कोटपूतली के गांव खड़ब के शहीद शैलेंद्र मीणा की मूर्ति का भी अनावरण धूमधाम से किया. इस दौरान मंत्री ने गांव के स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने की भी घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि शहीद की शहादत पर गांव ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को गर्व है.
राज्य मंत्री ने कहा कि कोटपूतली के चहुंमुखी विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. विकास हर गांव और हर ढाणी तक पहुंचेगा. किसी भी तरह का भेदभाव नहीं किया जाएगा. कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री नमो नारायण मीणा ने शहीद के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि शहादत कभी बेकार नहीं जाती है वह अमर रहती है.