ETV Bharat / state

Rajasthan Mahangai Rahat Camp : मंत्री महेश जोशी ने 7.50 करोड़ के विकास कार्यों का किया शिलान्यास - Rajasthan Mahangai Rahat Camp in Jaipur

जयपुर के हेरिटेज निगम के हवामहल जोन कार्यालय में लगे महंगाई राहत कैंप में लोगों को एक साथ दोहरी सौगात मिली. एक तरफ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पाने के लिए जहां 1374 लोगों ने पंजीकरण कराया तो वहीं दूसरी ओर मंत्री महेश जोशी ने क्षेत्र में 7.50 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास (Rajasthan Mahangai Rahat Camp in Jaipur) किया.

Rajasthan Mahangai Rahat Camp
Rajasthan Mahangai Rahat Camp
author img

By

Published : Apr 24, 2023, 10:11 PM IST

महंगाई राहत कैंप में दोहरी सौगात

जयपुर. राजधानी के हेरिटेज निगम के हवामहल जोन कार्यालय में लगा महंगाई राहत कैंप स्थानीय लोगों के लिए दोहरी सौगात लेकर आया. एक तरफ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए यहां 1374 लोगों ने पंजीकरण कराया तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय विधायक व मंत्री महेश जोशी और महापौर मुनेश गुर्जर ने क्षेत्र में 7.50 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग जानकारी के अभाव में 500 के सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जा पहुंचे, जिन्हें बीपीएल कार्ड और उज्ज्वला योजना से जुड़े नहीं होने के चलते घंटों इंतजार के बाद मायूस लौटना पड़ा.

राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करा कर 500 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के शहर भर में पोस्टर लगाए गए. इस योजना का लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड या फिर बीपीएल कैटेगरी के लोगों को ही मिलना था. जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग जयपुर में लगे राहत कैंपों में 500 में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने आ पहुंचे. लेकिन जब उनसे संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उन्हें मायूसी हाथ लगी. हालांकि इन राहत कैंपों में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, निशुल्क बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए बढ़-चढ़कर रजिस्ट्रेशन भी कराया.

इसे भी पढ़ें - डोटासरा ने संघ और भाजपा पर बोला तीखा जुबानी हमला, कहा-बेशर्मी और निचले स्तर उतर आएं हैं ये लोग

उधर, कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी और महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल जोन में महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की. साथ ही इस दौरान 17 वार्डों में लगभग साढ़े सात करोड़ की राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. वहीं, महेश जोशी ने घोषणा की, कि जो परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत आर्थिक तंगी के चलते 850 रुपए पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवा सकते हैं, उन सभी परिवारों का शुल्क वो स्वंय और उनके सहयोगी जनप्रतिनिधि वहन करेंगे. साथ ही शिविर में आने वाले नागरिकों को पंजीयन करवाते समय फोटोस्टेट करवाने के लिए न भटकना पड़े, इसके लिए उन्होंने विधायक कोष से फोटो स्टेट मशीन उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की.

उन्होंने बताया कि ये योजनाएं भले ही पहले से चल रही थी, लेकिन सभी का दायरा बढ़ाया गया है. थड़ी, ठेले वाले, छोटे-छोटे दुकानदारों , कामगारों, श्रमिकों, छोटे किसानों की विकट आर्थिक स्थिति को देखते हुए 100 यूनिट निशुल्क बिजली, 1150 रुपए का गैस सिलेंडर 500 रुपए में, प्रदेश के हर नागरिक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख तक निशुल्क इलाज और दुर्घटना में मौत पर 10 लाख का मुआवजा जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

वहीं, महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं. उनका मुख्य फोकस सीवर सिस्टम पर है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुरू हुआ ये महंगाई राहत शिविर आगामी 30 जून तक चलेगा.

महंगाई राहत कैंप में दोहरी सौगात

जयपुर. राजधानी के हेरिटेज निगम के हवामहल जोन कार्यालय में लगा महंगाई राहत कैंप स्थानीय लोगों के लिए दोहरी सौगात लेकर आया. एक तरफ राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए यहां 1374 लोगों ने पंजीकरण कराया तो वहीं दूसरी ओर स्थानीय विधायक व मंत्री महेश जोशी और महापौर मुनेश गुर्जर ने क्षेत्र में 7.50 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. हालांकि, इस दौरान कुछ लोग जानकारी के अभाव में 500 के सिलेंडर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जा पहुंचे, जिन्हें बीपीएल कार्ड और उज्ज्वला योजना से जुड़े नहीं होने के चलते घंटों इंतजार के बाद मायूस लौटना पड़ा.

राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के लिए महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन करा कर 500 में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के शहर भर में पोस्टर लगाए गए. इस योजना का लाभ केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में रजिस्टर्ड या फिर बीपीएल कैटेगरी के लोगों को ही मिलना था. जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में लोग जयपुर में लगे राहत कैंपों में 500 में रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने आ पहुंचे. लेकिन जब उनसे संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो उन्हें मायूसी हाथ लगी. हालांकि इन राहत कैंपों में कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने राज्य सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, दुर्घटना बीमा योजना, निशुल्क बिजली योजना का लाभ उठाने के लिए बढ़-चढ़कर रजिस्ट्रेशन भी कराया.

इसे भी पढ़ें - डोटासरा ने संघ और भाजपा पर बोला तीखा जुबानी हमला, कहा-बेशर्मी और निचले स्तर उतर आएं हैं ये लोग

उधर, कैबिनेट मंत्री डॉ. महेश जोशी और महापौर मुनेश गुर्जर ने हवामहल जोन में महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की. साथ ही इस दौरान 17 वार्डों में लगभग साढ़े सात करोड़ की राशि से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास भी किया. वहीं, महेश जोशी ने घोषणा की, कि जो परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना के तहत आर्थिक तंगी के चलते 850 रुपए पंजीयन शुल्क जमा नहीं करवा सकते हैं, उन सभी परिवारों का शुल्क वो स्वंय और उनके सहयोगी जनप्रतिनिधि वहन करेंगे. साथ ही शिविर में आने वाले नागरिकों को पंजीयन करवाते समय फोटोस्टेट करवाने के लिए न भटकना पड़े, इसके लिए उन्होंने विधायक कोष से फोटो स्टेट मशीन उपलब्ध करवाने की भी घोषणा की.

उन्होंने बताया कि ये योजनाएं भले ही पहले से चल रही थी, लेकिन सभी का दायरा बढ़ाया गया है. थड़ी, ठेले वाले, छोटे-छोटे दुकानदारों , कामगारों, श्रमिकों, छोटे किसानों की विकट आर्थिक स्थिति को देखते हुए 100 यूनिट निशुल्क बिजली, 1150 रुपए का गैस सिलेंडर 500 रुपए में, प्रदेश के हर नागरिक को मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत 25 लाख तक निशुल्क इलाज और दुर्घटना में मौत पर 10 लाख का मुआवजा जैसी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे.

वहीं, महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर वार्ड में विकास कार्य किए जा रहे हैं. उनका मुख्य फोकस सीवर सिस्टम पर है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से शुरू हुआ ये महंगाई राहत शिविर आगामी 30 जून तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.