जयपुर. संसद परिसर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी की ओर से देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा किसान मोर्चा ने टीएमसी सांसद और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला फूंक विरोध जताया. मोर्चा की नाराजगी है कि उपराष्ट्रपति का इस तरीके से मजाक बनाना, अमर्यादित है एवं संविधान के खिलाफ है. मिमिक्री कर उनका मजाक बनाया गया और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उसे रोकने के बजाए उनका वीडियो बनाकर उन्हें उत्साहित कर उनका साथ दिया.
माफी मांगे टीएमसी और बनर्जी: मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओपी यादव ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ओर से किसान परिवार से आने वाले देश के उपराष्ट्रपति का इस तरह मजाक बनाना अमर्यादित है और संविधान के खिलाफ भी, जिसका राजस्थान भाजपा किसान मोर्चा कड़े शब्दों में निन्दा कर विरोध प्रकट करता है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) व कांग्रेस को अतिशीघ्र इस पर माफी मांगनी चाहिये. यादव ने बताया कि भाजपा किसान मोर्चा की और से प्रदेशभर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
पढ़ें: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामला: जाट समाज में आक्रोश, मेवाड़ जाट महासभा ने की कार्रवाई की मांग
इसी कड़ी में भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट सर्किल, जयपुर में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध-प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ओपी यादव, प्रदेश पदाधिकारी बिरदीचंद चौधरी, दीपक सिरोहिया, धर्मेन्द्र कुंतल, गौरी कुमावत, केशव शर्मा, मोर्चा जयपुर शहर जिलाध्यक्ष करण सिंह चीचड़ोली, जिला उपाध्यक्ष रमेश कटारिया, दलीप लिचाना, अजीत जोशी, रणजीत सैनी, संजय मंढ़ा, जिला मंत्री महेश सिंह, जितेन्द्र हरमाड़ा, सुशील शर्मा, महेन्द्र रावत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे.