जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसी के बीच कोविड 19 के कंट्रोल रूम में कार्यरत सरकारी कार्मिक ने शाहपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगा है. वहीं मारपीट से नाराज कार्मिक ने शाहपुरा डीएसपी नेहा अग्रवाल और विराटनगर एसडीएम राजवीर सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा. जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाना इलाके के ग्राम जवानपुरा स्थित पंचायत कार्यालय में कोविड 19 कंट्रोल रूम बनाया हुआ है. जहां पर कार्यरत सरकारी कार्मिक कोरोना संक्रमण के खिलाफ काम करते हैं. वहीं कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी पूरण मल और सरपंच जयराम पलसानिया ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शाहपुरा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी दो वाहनों में सवार होकर आए और पंचायत भवन में घुसकर कार्मिकों के साथ मारपीट की.
इस घटना से नाराज सरपंच और कार्मिकों ने उच्च अधिकारियों को ज्ञापन देकर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. साथ ही उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर कार्य बहिष्कार करने की चेतावनी दी है. वहीं पुलिस का कहना है कि पंचायत में लोगों की भीड़ जमा होने की सूचना पर गए थे, लेकिन मारपीट के आरोप निराधार है.