ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर छाई राजस्थान कांग्रेस की जंग, गहलोत-पायलट को लेकर Twitter पर मीम्स की बाढ़ - पायलट और गहलोत पर मीम्स

राजस्थान कांग्रेस की जंग (Rajasthan Political Crisis) सोशल मीडिया पर छाई हुई है. सोशल मीडिया यूजर्स अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राहुल गांधी को लेकर लगातार मीम्स बनाकर शेयर (memes on pilot and gehlot) कर रहे हैं. देखिए कुछ मीम्स...

memes on pilot and gehlot
memes on pilot and gehlot
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 8:44 AM IST

जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकली कांग्रेस राजस्थान (Rajasthan Congress) में ही अपना घर तुड़वा बैठी. सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन से पहले प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर शुरू हुई यह जंग विधायकों के इस्तीफे तक पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इसी सियासी जंग पर कई लोगों ने अलग-अलग मीम्स बनाकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अलग-अलग नेताओं पर व्यंगात्मक कमेंट किए.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स
Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

टि्वटर हो या फिर फेसबुक या व्हाट्सएप राजनीति को समझने और उसमें इंटरेस्ट रखने वालों ने राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में आए इस सियासी भूचाल को सोशल मीडिया में अपने तरीके से परोसा. किसी ने पायलट के पक्ष में तो किसी ने गहलोत के पक्ष में पोस्ट डाले. सबसे ज्यादा कमेंट और मीम्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी जादूगरी को लेकर सोशल मीडिया पर छा रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: 76 विधायकों ने दिए इस्तीफे, इन विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई

गहलोत को लेकर ये मीम्स छाए- सोशल मीडिया पर राजस्थान कांग्रेस में चल रही इस खींचतान को लेकर सर्वाधिक मीम्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादूगर वाले फोटो को लेकर बनाए गए. किसी ने सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी को अशोक गहलोत के जादू के साथ अलग अंदाज में दिखाया गया. जिसमें सोनिया गांधी काली टोपी से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में गहलोत को निकाल रही है तो वहीं गहलोत काली टोपी में से राजस्थान के मुख्यमंत्री को निकालते दिख रहे हैं. मीम्स के साथ लिखने वालों ने यह भी लिख दिया कि पॉलिटिकल ड्रामा ज्यादा बढ़ा तो अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर होने की भी संभावना है.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स
Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

पढ़ें- गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक

वहीं, ट्विटर पर एक पोस्ट ऐसा भी है जिसमें फोटो के जरिए अशोक गहलोत और राहुल गांधी फोन पर अलग-अलग बात करते दिखाए गए हैं. जिसमें गहलोत के फोटो के ऊपर लिखा है 'हेलो राहुल जी आलाकमान को बोलना कि 19 के बाद फिर से राजस्थान जरूर आए एक जादू रह गया है अभी'. डालने वालों ने अशोक गहलोत का फोटो लगाकर उस पर यह तक लिख दिया कि 'कुछ लोग इतने से थे तब से यह जादू दिखा रहा हूं मैं'.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

पढ़ें- बगावत के संकेत: गहलोत खेमे का प्रस्ताव, पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM, धारीवाल के घर जुटे 56 से ज्यादा MLA

ट्विटर पर इस घटनाक्रम को लेकर व्यंगात्मक पोस्ट यही तक नहीं था, बल्कि गहलोत और राहुल गांधी के फोन पर बात करते हुए फोटो लगाकर यह तक लिख दिया गया 'हां साहब मैंने 92+ लिए हैं आप भी उधर जोड़ते रहो और राहुल गांधी के फोटो पर लिखा. क्या ? बहुत अच्छे'.

पढ़ें- Rajasthan Politics: माकन चाहते थे अभी हो बात, गहलोत खेमा अड़ा...19 अक्टूबर से पहले नहीं करेंगे बात

भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में कांग्रेस तोड़ो शोभायात्रा बनाई- भाजपा के नेताओं ने भी इस घटनाक्रम को लेकर व्यंगात्मक टिप्पणियां सोशल मीडिया पर की है. विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि गहलोत की राजस्थान में कांग्रेस तोड़ो शोभा यात्रा चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा का प्रभावी असर भी राजस्थान में दिख रहा है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन ने भी कुछ ऐसा ही व्यंगात्मक कटाक्ष कर लिखा कि 'देश जोड़ो और पार्टी को तोड़ो'.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis : विधायक इस नियम के तहत दें इस्तीफा तो स्पीकर कर सकता है मंजूर

समर्थकों का आरोप प्रत्यारोप- ट्विटर पर पायलट समर्थक गहलोत को जादूगर नहीं सांप बता रहे हैं. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी तो ट्विटर पर गहलोत को ही चुनौती देते नजर आ रहे हैं और यह तक कह रहे हैं कि दम है तो इस्तीफा दो और मैदान में आकर चुनाव लड़ो. जादूगरी तो जनता उतार देगी. वहीं, गहलोत समर्थक सोशल मीडिया के जरिए सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक को के मानेसर में कैंप और पूर्व में राजस्थान में आए सियासी संकट का हवाला देकर कटाक्ष कर रहे हैं.

Memes on Twitter
निर्मल चौधरी में गहलोत पर साधा निशाना

जयपुर. भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निकली कांग्रेस राजस्थान (Rajasthan Congress) में ही अपना घर तुड़वा बैठी. सीएम अशोक गहलोत के कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर नामांकन से पहले प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर शुरू हुई यह जंग विधायकों के इस्तीफे तक पहुंच गई. सोशल मीडिया पर इसी सियासी जंग पर कई लोगों ने अलग-अलग मीम्स बनाकर अशोक गहलोत (Ashok Gehlot), सचिन पायलट (Sachin Pilot) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत अलग-अलग नेताओं पर व्यंगात्मक कमेंट किए.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स
Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

टि्वटर हो या फिर फेसबुक या व्हाट्सएप राजनीति को समझने और उसमें इंटरेस्ट रखने वालों ने राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में आए इस सियासी भूचाल को सोशल मीडिया में अपने तरीके से परोसा. किसी ने पायलट के पक्ष में तो किसी ने गहलोत के पक्ष में पोस्ट डाले. सबसे ज्यादा कमेंट और मीम्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनकी जादूगरी को लेकर सोशल मीडिया पर छा रहा है.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: 76 विधायकों ने दिए इस्तीफे, इन विधायकों पर हो सकती है कार्रवाई

गहलोत को लेकर ये मीम्स छाए- सोशल मीडिया पर राजस्थान कांग्रेस में चल रही इस खींचतान को लेकर सर्वाधिक मीम्स मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जादूगर वाले फोटो को लेकर बनाए गए. किसी ने सोशल मीडिया पर सोनिया गांधी को अशोक गहलोत के जादू के साथ अलग अंदाज में दिखाया गया. जिसमें सोनिया गांधी काली टोपी से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में गहलोत को निकाल रही है तो वहीं गहलोत काली टोपी में से राजस्थान के मुख्यमंत्री को निकालते दिख रहे हैं. मीम्स के साथ लिखने वालों ने यह भी लिख दिया कि पॉलिटिकल ड्रामा ज्यादा बढ़ा तो अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष की दौड़ से बाहर होने की भी संभावना है.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स
Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

पढ़ें- गहलोत खेमे की बगावत: स्पीकर को सौंपा इस्तीफा, नहीं हो पाई विधायक दल की बैठक

वहीं, ट्विटर पर एक पोस्ट ऐसा भी है जिसमें फोटो के जरिए अशोक गहलोत और राहुल गांधी फोन पर अलग-अलग बात करते दिखाए गए हैं. जिसमें गहलोत के फोटो के ऊपर लिखा है 'हेलो राहुल जी आलाकमान को बोलना कि 19 के बाद फिर से राजस्थान जरूर आए एक जादू रह गया है अभी'. डालने वालों ने अशोक गहलोत का फोटो लगाकर उस पर यह तक लिख दिया कि 'कुछ लोग इतने से थे तब से यह जादू दिखा रहा हूं मैं'.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

पढ़ें- बगावत के संकेत: गहलोत खेमे का प्रस्ताव, पायलट को छोड़ किसी को भी बना दें CM, धारीवाल के घर जुटे 56 से ज्यादा MLA

ट्विटर पर इस घटनाक्रम को लेकर व्यंगात्मक पोस्ट यही तक नहीं था, बल्कि गहलोत और राहुल गांधी के फोन पर बात करते हुए फोटो लगाकर यह तक लिख दिया गया 'हां साहब मैंने 92+ लिए हैं आप भी उधर जोड़ते रहो और राहुल गांधी के फोटो पर लिखा. क्या ? बहुत अच्छे'.

पढ़ें- Rajasthan Politics: माकन चाहते थे अभी हो बात, गहलोत खेमा अड़ा...19 अक्टूबर से पहले नहीं करेंगे बात

भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में कांग्रेस तोड़ो शोभायात्रा बनाई- भाजपा के नेताओं ने भी इस घटनाक्रम को लेकर व्यंगात्मक टिप्पणियां सोशल मीडिया पर की है. विधायक और पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर कटाक्ष करते हुए लिखा कि गहलोत की राजस्थान में कांग्रेस तोड़ो शोभा यात्रा चल रही है. भारत जोड़ो यात्रा का प्रभावी असर भी राजस्थान में दिख रहा है. वहीं, वरिष्ठ पत्रकार त्रिभुवन ने भी कुछ ऐसा ही व्यंगात्मक कटाक्ष कर लिखा कि 'देश जोड़ो और पार्टी को तोड़ो'.

Memes on Twitter
ट्विटर पर मीम्स

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis : विधायक इस नियम के तहत दें इस्तीफा तो स्पीकर कर सकता है मंजूर

समर्थकों का आरोप प्रत्यारोप- ट्विटर पर पायलट समर्थक गहलोत को जादूगर नहीं सांप बता रहे हैं. वहीं, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी तो ट्विटर पर गहलोत को ही चुनौती देते नजर आ रहे हैं और यह तक कह रहे हैं कि दम है तो इस्तीफा दो और मैदान में आकर चुनाव लड़ो. जादूगरी तो जनता उतार देगी. वहीं, गहलोत समर्थक सोशल मीडिया के जरिए सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक को के मानेसर में कैंप और पूर्व में राजस्थान में आए सियासी संकट का हवाला देकर कटाक्ष कर रहे हैं.

Memes on Twitter
निर्मल चौधरी में गहलोत पर साधा निशाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.