ETV Bharat / state

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से सरकार की पहले दौर की वार्ता पूरी, कल चलेगा दूसरा दौर

गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करने का एलान किया था. आज सचिवालय में 3 मंत्रियों की सब-कमेटी के साथ विजय बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं की वार्ता पूरी हो गई है. कल दोपहर 1 बजे से दूसरे दौर की वार्ता होगी.

Meeting between Gehlot and Gurjar leaders
भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 10:56 AM IST

Updated : Nov 28, 2022, 1:02 PM IST

जयपुर. 4 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री के विरोध की चेतावनी के बाद सरकार गुर्जर समाज को मनाने में जुट गई है. सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य विजय बैंसला के नेतृत्व में सरकार के बुलावे पर सचिवालय पहुंचे.

गौरतलब है कि गुर्जर समाज की मांगों को लेकर वार्ता का निमंत्रण सरकार की ओर से दिया गया था. इसके बाद तय समय के मुताबिक सचिवालय में सुबह 10:00 बजे गुर्जर समाज के लोग पहुंचे. बैठक में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव, युवा और खेल मामलात के मंत्री अशोक चांदना समेत देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना ने गुर्जर समाज के साथ बातचीत शुरू की. इस दौरान अलग-अलग महकमों के अधिकारियों की मौजूदगी भी तय की गई है. इस सिलसिले में रविवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक विजय बैंसला ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें सरकार से वार्ता का निमंत्रण मिला है.

गुर्जर नेताओं से सचिवालय में वार्ता जारी

पढ़ें- विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों

वार्ता के केंद्र में ये मुद्दे- सचिवालय में 3 मंत्रियों की सब-कमेटी के साथ विजय बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं की वार्ता जारी है. गुर्जर नेताओं के साथ बातचीत में रीट भर्ती का मसला सुलझाने, गुर्जर आरक्षण आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस लेने, देवनारायण योजना को मजबूत करने सहित कई मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी विरोध पर आमादा थे. विजय बैंसला ने कहा था कि अगर सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले उनकी मांगों को पूरा करती है, तो वे राहुल गांधी का विरोध नहीं बल्कि स्वागत करेंगे.

जयपुर. 4 दिसंबर को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री के विरोध की चेतावनी के बाद सरकार गुर्जर समाज को मनाने में जुट गई है. सोमवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य विजय बैंसला के नेतृत्व में सरकार के बुलावे पर सचिवालय पहुंचे.

गौरतलब है कि गुर्जर समाज की मांगों को लेकर वार्ता का निमंत्रण सरकार की ओर से दिया गया था. इसके बाद तय समय के मुताबिक सचिवालय में सुबह 10:00 बजे गुर्जर समाज के लोग पहुंचे. बैठक में सरकार की ओर से शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव, युवा और खेल मामलात के मंत्री अशोक चांदना समेत देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगेंद्र अवाना ने गुर्जर समाज के साथ बातचीत शुरू की. इस दौरान अलग-अलग महकमों के अधिकारियों की मौजूदगी भी तय की गई है. इस सिलसिले में रविवार को गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति संयोजक विजय बैंसला ने जानकारी देते हुए बताया था कि उन्हें सरकार से वार्ता का निमंत्रण मिला है.

गुर्जर नेताओं से सचिवालय में वार्ता जारी

पढ़ें- विजय बैंसला ने राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का किया एलान, जानिए क्यों

वार्ता के केंद्र में ये मुद्दे- सचिवालय में 3 मंत्रियों की सब-कमेटी के साथ विजय बैंसला के नेतृत्व में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के नेताओं की वार्ता जारी है. गुर्जर नेताओं के साथ बातचीत में रीट भर्ती का मसला सुलझाने, गुर्जर आरक्षण आंदोलन में दर्ज मुकदमे वापस लेने, देवनारायण योजना को मजबूत करने सहित कई मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी विरोध पर आमादा थे. विजय बैंसला ने कहा था कि अगर सरकार राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से पहले उनकी मांगों को पूरा करती है, तो वे राहुल गांधी का विरोध नहीं बल्कि स्वागत करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.