जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज में जाने-माने स्वर्गीय न्यूरो फिजीशियन डॉ सी एम शर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई. डॉ सी एम शर्मा एसएमएस हॉस्पिटल के जाने-माने चिकित्सक थे.
इस मौके पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. मेडिकल कॉलेज में उन्होंने उनकी प्रतिमा का अनावरण किया. वहीं इस मौके पर उनके परिवार के सभी लोग, मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुधीर भंडारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
पढ़े: भीलवाड़ा शहर में रिमझिम बारिश का दौर हुआ शुरू, लोगों को गर्मी से मिली राहत
बता दे कि न्यूरो फिजीशियन डॉ सी एम शर्मा का निधन करीब एक महीने पहले हुआ था. डॉ सी एम शर्मा एसएमएस हॉस्पिटल के जाने-माने चिकित्सक थे और हार्टअटैक के चलते उनकी मौत हो गई थी. वहीं डॉ सी एम शर्मा एसएमएस हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी के वरिष्ठ प्रोफेसर और यूनिट हेड थे और अस्पताल में कई नवाचार उनके द्वारा शुरू किए गए थे.