जयपुर. लोकसभा चुनाव में बीजेपी की चौंकाने वाली जीत ने कई दिग्गजों का मुंह बंद कर दिया. जयपुर शहर में भी कांग्रेस को 4 लाख 27 हजार से ज्यादा मतों से हार का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके जयपुर शहर के मेयर विष्णु लाटा इसे कांग्रेस की हार नहीं, बल्कि रामचरण बोहरा की एक लाख से ज्यादा वोटों से हार बता रहे हैं.
दरअसल, मेयर का तर्क है कि साल 2014 के चुनाव में रामचरण बोहरा को जयपुर शहर की जनता ने 5 लाख 39 हजार से ज्यादा मतों से जीत दिलाई थी. वहीं इस बार जीत के आंकड़े में कमी आई है. ऐसे में उन्होंने कहा इस शहर के एक लाख से ज्यादा लोगों ने रामचरण बोहरा के प्रतिनिधित्व को लेकर असंतोष जाहिर किया है. कांग्रेस जयपुर शहर में पहले से मजबूत हुई है. मेयर के खुद के वार्ड 42 में भी कांग्रेस 8663 वोटों से पीछे रही.
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अब वो शहर के मेयर हैं और उनका ध्यान सिर्फ एक वार्ड पर नहीं, बल्कि पूरे शहर पर रहता है. आखिर में बीजेपी पार्षदों की घर वापसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस में शामिल हुआ कोई भी पार्षद बीजेपी में दोबारा नहीं लौटेगा. बल्कि आने वाले दिनों में बीजेपी के कुछ और पार्षद कांग्रेस में शामिल होंगे.