जयपुर. शनिवार को होने वाले मैच से पहले आज शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के कोच टॉम मूडी ने कहा कि हम राजस्थान रॉयल्स को हल्के में नहीं ले रहे हैं और जिस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने पिछले कुछ मैचों में शानदार वापसी की है तो हमें पूरी उम्मीद है कि एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा. टॉम मूडी ने कहा कि इस समय सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट टेबल के बीच में है तो ऐसे में हमारे लिए हर मैच फाइनल की तरह है.
सनराइजर्स के लिए सबसे बड़ी समस्या सलामी बल्लेबाजी को लेकर है क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो वापस चले गए हैं तो ऐसे में उनकी जगह किसे ओपन कराया जाए इस बारे में लगातार चर्चाएं चल रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास मार्टिन गुप्टिल का ऑप्शन है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो जॉस बटलर के बाद अब बेन स्ट्रोक्स और जोफ्रा आर्चर भी टीम में नहीं है तो ऐसे में कल होने वाले मैच में लिविंगस्टोन को मौका मिल सकता है.