ETV Bharat / state
आंखे नमः शहीद हेमराज जाट के पार्थिव देह को जयपुर एयरपोर्ट पर दिया गया गॉड ऑफ ऑनर
कश्मीर में हुए सीजफायर के चलते राजस्थान का सपूत हेमराज जाट शहीद हो गया था. सोमवार को हेमराज जाट के पार्थिव देह को वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर लाया गया.
जयपुर एयरपोर्ट पर दिया गया गॉड ऑफ ऑनर God of Honor given at Jaipur Airport
By
Published : Sep 2, 2019, 9:18 PM IST
जयपुर. कश्मीर में हुए सीजफायर के चलते राजस्थान का सपूत हेमराज जाट शहीद हो गया था. सोमवार को हेमराज जाट के पार्थिव देह को वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और सेना के अधिकारियों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद शहीद के पार्थिव देह को अजमेर के लिए रवाना कर दिया गया.
जयपुर एयरपोर्ट पर दिया गया गॉड ऑफ ऑनर वहीं परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब देश पर हमला होता है और उसका जवाब देते वक्त गोली लगती है तो वह देश और परिवार के लिए एक फक्र की बात होती है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि पाकिस्तान को एक ही बार में सबक सिखा देना चाहिए जिससे यह बार-बार नापाक हरकतें नहीं कर सके.
पढ़ें- शहादत रहेगी यादः राजस्थान के भदुन गांव का लाल कश्मीर के पूंछ में शहीद...सभी की आंखे हुई नम
साथ ही खाचरियावास ने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं लेकिन मेरा देश रहना चाहिए यह भावना हर देशवासी के मन में होनी चाहिए. खचारियावास ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों की धरती है और यहां पर हमेशा वीर ही पैदा होते हैं. बता दें कि शहीद हेमराज जाट अजमेर की रूपनगढ़ कस्बे का रहने वाला है. जो पूंछ में तैनात था और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. सोमवार को एयरपोर्ट से एंबुलेंस के द्वारा हेमराज जाट के पार्थिव देह को अजमेर ले जाया गया है.
जयपुर. कश्मीर में हुए सीजफायर के चलते राजस्थान का सपूत हेमराज जाट शहीद हो गया था. सोमवार को हेमराज जाट के पार्थिव देह को वायुसेना के विशेष विमान से जयपुर लाया गया. इस दौरान एयरपोर्ट पर सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और सेना के अधिकारियों ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद शहीद के पार्थिव देह को अजमेर के लिए रवाना कर दिया गया.
जयपुर एयरपोर्ट पर दिया गया गॉड ऑफ ऑनर वहीं परिवहन और सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब देश पर हमला होता है और उसका जवाब देते वक्त गोली लगती है तो वह देश और परिवार के लिए एक फक्र की बात होती है. इस दौरान खाचरियावास ने कहा कि पाकिस्तान को एक ही बार में सबक सिखा देना चाहिए जिससे यह बार-बार नापाक हरकतें नहीं कर सके.
पढ़ें- शहादत रहेगी यादः राजस्थान के भदुन गांव का लाल कश्मीर के पूंछ में शहीद...सभी की आंखे हुई नम
साथ ही खाचरियावास ने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं लेकिन मेरा देश रहना चाहिए यह भावना हर देशवासी के मन में होनी चाहिए. खचारियावास ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों की धरती है और यहां पर हमेशा वीर ही पैदा होते हैं. बता दें कि शहीद हेमराज जाट अजमेर की रूपनगढ़ कस्बे का रहने वाला है. जो पूंछ में तैनात था और देश की सेवा करते हुए शहीद हो गया. सोमवार को एयरपोर्ट से एंबुलेंस के द्वारा हेमराज जाट के पार्थिव देह को अजमेर ले जाया गया है.
Intro:जयपुर एंकर-- कश्मीर में हुई सीजफायर के चलते राजस्थान का सपूत हेमराज जाट शहीद हो गया था,,,,,, आज हेमराज जाट के पार्थिव देह को वायुसेना के विशेष विमान के द्वारा जयपुर लाया गया,,,,,, इस दौरान एयरपोर्ट पर सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास और सेना के अधिकारियों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया,,,,,,, जिसके बाद उनकी पार्थिव देह को अजमेर के लिए रवाना कर दिया गया,,,,,,
Body:जयपुर-- कश्मीर में हुई सीजफायर में राजस्थान के अजमेर जिले की रूपनगढ़ कस्बे के हेमराज जाट शहीद हो गए थे,,,,, जिसके बाद आज भारतीय वायुसेना के विशेष हनुमान के द्वारा शहीद हेमराज जाट का पार्थिव देह जयपुर लाया गया,,,,,, इस दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर शहीद हेमराज को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया,,,,,, एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए सेना के जवान और अधिकारी के साथ सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी मौजूद रहे,,,,,,, इस दौरान परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि जब देश पर हमला होता है और उसका जवाब देते वक्त गोली लगती है ,,,,,,तो वह देश और परिवार के लिए एक फख्र की बात होती है,,,,,, इस दौरान खाचरियावास ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को एक ही बार में सबक सिखा देना चाहिए जिससे यह बार-बार नापाक हरकतें नहीं करें,,,,, साथ ही खाचरियावास ने कहा कि मैं रहूं या ना रहूं लेकिन मेरा देश रहना चाहिए यह भावना हर देशवासी के मन में होनी चाहिए,,,,, खचारियावास ने कहा कि राजस्थान की धरती वीरों की धरती है ,,,,,यंहा पर हमेशा वीर ही पैदा होते हैं,,,,,,, आपको बता दें कि शहीद हेमराज जाट अजमेर की रूपनगढ़ कस्बे का रहने वाला है ,,,,,,,,अब एयरपोर्ट से एंबुलेंस के द्वारा हेमराज जाट के पार्थिव देह को अजमेर ले जाया जा रहा है,,,,,,
बाइट--प्रताप सिंह खचारियावास ( सैनिक कल्याण मंत्री )
Conclusion: