जयपुर.कांग्रेस पार्टी के 85 वें अधिवेशन की तैयारियां जोरों पर है. एआईसीसी ने कांग्रेस के अधिवेशन के लिए कंस्टीट्यूशन अमेंडमेंट कमेटी का गठन किया है. कंस्टीट्यूशन अमेंडमेंट कमेटी में राजस्थान से भंवर जितेंद्र सिंह और मोहन प्रकाश को शामिल किया गया है. इसी तरह से प्लानरी कमेटी में भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर मीणा, हरीश चौधरी को शामिल किया गया है. वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में गोविंद सिंह डोटासरा को इसमें जगह मिली है.
एआईसीसी मेंबर की भेजी गई राजस्थान कांग्रेस की लिस्ट हुई वायरलः एआईसीसी की ओर से अधिवेशन से पहले एआईसीसी मेंबर भी घोषित किए जाएंगे. क्योंकि यही एआईसीसी मेंबर अधिवेशन में वोटिंग में हिस्सा लेंगे. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से भेजे गए नामों की सूची वायरल हुई है.
पढ़ें. कांग्रेस अधिवेशन में विधायक घोघरा बोले- अधिकारी हावी, कैसे रिपीट होगी सरकार? रामलाल ने कही ये बात...
वायरल सूची में सचिन पायलट, सीपी जोशी, अशोक गहलोत, गोविंद डोटासरा, लालचंद कटारिया समेत ज्यादातर मंत्रियों के नाम शामिल हैं. लेकिन इस सूची में भी मुख्य सचेतक महेश जोशी, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर के नाम शामिल नहीं हैं.
कांग्रेस का 85वां अधिवेशन छत्तीगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किया जाएगा. 24 से 26 फरवरी तक होने वाले इस अधिवेशन में देश भर से कांग्रेस के कई बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. इस अधिवेशन में कांग्रेस के विस्तार और संगठन की मजबूती को लेकर विचार किया जाएगा. तीन दिवसीय अधिवेशन की तैयारी को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं.