जयपुर. देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है इसके बाद भी कृषि कानून के विरोध में किसान सड़कों पर डटे हुए हैं. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी और मंगलवार यानि की 8 दिसंबर को भारत बंद का आह्मन किया है. किसानों के भारत बंद को तमाम विपक्षी दलों ने भी समर्थन किया है. ऐसे में भारत बंद को लेकर व्यापारियों और लोगों के साथ साथ अब पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है.
भारत बंद को लेकर अब आमजन के साथ व्यापारी भी पेरशान नजर आ रहे हैं. बाजार और व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने को लेकर व्यापारी चिंतित है. राजधानी जयपुर में इससे पहले बंद के दौरान उग्र प्रदर्शन और तोड़फोड़ की घटनाओं के चलते व्यापारी परेशान है. ऐसे में व्यापारियों ने बंद को लेकर पुलिस महकमे से सुरक्षा मांगी है.
किसानों की ओर से किए जा रहे भारत बंद के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन सर्तक हो गया है. प्रदेश में बंद को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से तमाम पुलिस अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. राजधानी जयपुर में भी पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है. बंद को लेकर जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: बेनीवाल को कटारिया की नसीहत, कहा- ऐसी फड़फड़ाहट जिसने भी की, वो लंबे समय तक राजनीति में नहीं चला
राजधानी जयपुर में सुरक्षा को लेकर पुलिस के साथ ही आरएसी ,ईआरटी ,क्यूआरटी और जेब्रा युनिट्स को भी शहर में तैयार किया गया है. वहीं पुलिस ने बंद के दौरान हिंसा या तोड़फोड़ करने वालों से भी सख्ती से निपटने की चेतावनी दी है. पुलिस के सभी आला अधिकारी और थाना अधिकारियों को अलर्ट किया गया है.