चाकसू (जयपुर). कहते हैं जब इंसान की नियत साफ हो और दिल में ईमानदारी हो तो ईमानदार व साफ नियत वाले के सामने कितनी भी कीमती चीज हो, मन नहीं ललचाता.ऐसा ही वाकया बुधवार को चाकसू में देखने को (Man returned gold necklace in Chaksu) मिला.
चाकसू थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव के अनुसार रेखा शर्मा टोंक से निजी काम से अपने परिवार के साथ जयपुर जा रही थीं. रास्ते में चाकसू के फागी तिराहे के पास अचानक तबीयत खराब होने पर उनको कार से नीचे उतरना पड़ा. इसी दौरान उनका करीब 5 तोले का सोने का हार गिर गया. इसकी रिपोर्ट देने के लिए परिवार शाम को पुलिस थाने गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को चेक किया, तो एक व्यक्ति हार को उठाते हुए दिखाई दिया. जब पुलिस अपनी जांच कर रही थी, इसी दौरान खोया हुआ हार लेकर एक व्यक्ति चाकसू थाने आया. उसने बताया कि उसे ये हार पड़ा हुआ मिला. हार को देखते ही रेखा ने इसकी पहचान कर ली. इस पर हार को उन्हें सुपुर्द किया गया.
पढ़ें: पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पहले 50 हजार लौटाया...फिर काटा चालान
थाना प्रभारी ने खोए हुए हार को वापस लौटाने वाले सोल्जरद्दीन की ईमानदारी की तारीफ की है. उनका कहना है कि सोल्जरद्दीन के इस नेक काम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. जानकारी के अनुसार सोल्जरद्दीन मदारी हैं. वह गांव-गांव जाकर खेल दिखाता है और अपना पेट पालता है. मदारी का काम कर अपना गुजारा कर रहे सोल्जरद्दीन की ईमानदारी से लोग इसलिए भी कायल हो गए हैं कि गरीबी के हालात होने के बावजूद उसकी नियत उस ढाई लाख रुपए मूल्य के हार पर नहीं बिगड़ी.