ETV Bharat / state

गजब डिमांडः सरकार के कैंप में पहुंचकर व्यक्ति ने दिया प्रार्थना पत्र, लिखा-अकेला हूं पत्नी उपलब्ध कराएं - Rajasthan Hindi News

सोशल मीडिया पर पत्नी उपलब्ध करवाने का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है. इसमें आवेदक ने पत्नी कैसी होनी चाहिए, ये भी बताया है. इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.

Man Gives Application to get a Bride,  Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:53 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति ने खुद के अकेला होने का हवाला देकर घरवाली उपलब्ध करवाने की मांग की है. इस पत्र में आवेदक ने पत्नी कैसी होनी चाहिए और उसमें क्या गुण होने चाहिए, ये भी बताया है. इस मामले में प्रशासन की ओर से भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पत्नी की मांग का प्रार्थना पत्र : प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र के मुताबिक मामला 3 जून 2023 का तहसील बहरावण्डा, जिला दौसा का बताया जा रहा है. इसमें एक पटवारी के नाम पत्र लिखा गया है. कमल महावर नामक व्यक्ति, जो कि 40 साल का है और सिकराय उपखंड के गांव गांगदवाडी के शिविर में शामिल हुआ था. उसने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं.

Man Gives Application to get a Bride,  Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र.

पढे़ं. भीलवाड़ा में जिंदा बेटी के लिए पिता ने छपवाई शोक पत्रिका, जानें पूरा मामला

ऐसी पत्नी चाहिए : उसने आगे लिखा है कि वो घर पर कार्य करने में असमर्थ है, इ​सलिए घरेलू कार्य करने और उसकी सहायता के लिए पत्नी की आवश्यकता है. उसने लिखा है कि 'पत्नी पतली होनी चाहिए, गोरी होनी चाहिए, 30 से 40 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए और सभी कार्य करने में अग्रणी होनी चाहिए. अत: श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरे को अति प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें'.

कार्रवाई के निर्देश : मजेदार बात यह है कि सरकार अधिकारी-कर्मचारी इस आवेदक से भी दो कदम आगे निकल गए. बताया जा रहा है कि बहरावण्डा तहसीलदार ने हल्का पटवारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. पटवारी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में एक टीम का गठन करने की मांग की है, जिसमें ग्राम विकास सचिव, पटवारी और सरपंच को शामिल करने को कहा गया है.

जयपुर. राजस्थान सरकार की ओर से लगाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान का एक प्रार्थना पत्र वायरल हो रहा है. इसमें एक व्यक्ति ने खुद के अकेला होने का हवाला देकर घरवाली उपलब्ध करवाने की मांग की है. इस पत्र में आवेदक ने पत्नी कैसी होनी चाहिए और उसमें क्या गुण होने चाहिए, ये भी बताया है. इस मामले में प्रशासन की ओर से भी आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पत्नी की मांग का प्रार्थना पत्र : प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पत्र के मुताबिक मामला 3 जून 2023 का तहसील बहरावण्डा, जिला दौसा का बताया जा रहा है. इसमें एक पटवारी के नाम पत्र लिखा गया है. कमल महावर नामक व्यक्ति, जो कि 40 साल का है और सिकराय उपखंड के गांव गांगदवाडी के शिविर में शामिल हुआ था. उसने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि मेरी घरेलू परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. मैं अकेला घर में परेशान रहता हूं.

Man Gives Application to get a Bride,  Prashashan Shehro Ke Sang Abhiyan
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पत्र.

पढे़ं. भीलवाड़ा में जिंदा बेटी के लिए पिता ने छपवाई शोक पत्रिका, जानें पूरा मामला

ऐसी पत्नी चाहिए : उसने आगे लिखा है कि वो घर पर कार्य करने में असमर्थ है, इ​सलिए घरेलू कार्य करने और उसकी सहायता के लिए पत्नी की आवश्यकता है. उसने लिखा है कि 'पत्नी पतली होनी चाहिए, गोरी होनी चाहिए, 30 से 40 साल के बीच की उम्र होनी चाहिए और सभी कार्य करने में अग्रणी होनी चाहिए. अत: श्रीमानजी से निवेदन है कि मेरे को अति प्राथमिकता के साथ पत्नी उपलब्ध करवाने का कष्ट करें'.

कार्रवाई के निर्देश : मजेदार बात यह है कि सरकार अधिकारी-कर्मचारी इस आवेदक से भी दो कदम आगे निकल गए. बताया जा रहा है कि बहरावण्डा तहसीलदार ने हल्का पटवारी को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. पटवारी ने तहसीलदार को लिखे पत्र में एक टीम का गठन करने की मांग की है, जिसमें ग्राम विकास सचिव, पटवारी और सरपंच को शामिल करने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.