कोटपूतली (जयपुर). शहर का कोटपूतली इलाका भी अब कोरोना फ्री नहीं रह गया है. यहां कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है. ये युवक कुजोता का रहने वाला है. पिछले 12 अप्रैल से ये राजकीय बीडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती था.
PMO डॉ केएल मीना के मुताबिक कुजोता गांव के इस युवक में कोरोना लक्षण मिलने के बाद जांच के लिए सैंपल जयपुर भेजे गए थे. अब इसकी रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव है, जिसके बाद इसे निम्स अस्पताल मे रैफर कर दिया गया.
ये युवक 7 अप्रैल को हरियाणा के सोहना से अपने एक साथी के साथ गांव आया था. नीमराणा का रहने वाला इसका साथी पहले ही पॉजिटिव पाया गया था. अब इसके संपर्क में आए सभी लोगों पर नजर रखी जा रही है. इसके लगभग सभी घरवालों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. वहीं चर्चा है कि ये युवक बीते दिनों में कोटपूतली सब्जी मंडी में भी आता रहा था. इससे कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई है.
पढ़ेंः कोरोना कर्मवीर: फर्ज के कारण पुलिसकर्मी ने टाल दी शादी
इस संदर्भ में कोटपूतली पंचायत समिति सभागार में आपात प्रशासनिक बैठक भी की गई है. इस बैठक में तय किया गया कि कूजोता और आसपास के 8 गांवों को फिलहाल सील कर दिया जाए. इसके अलावा, 16 डॉक्टरों की आपातकालीन टीमें भी बनाई गई हैं. जैसा कि हमने पहले बताया, मरीज के परिजनों को बीडीएम अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है. हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि इनमें से किसी में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं.
ई टीवी भारत अपील करता है कि इस युवक के संपर्क में आए सभी लोग सामने आएं और अपनी स्क्रीनिंग कराएं. याद रखिए, अपनी जान के साथ ही हमें बाकी लोगों की भी चिंता करनी है. स्क्रीनिंग कराकर हम कोरोना के खतरे को कम कर सकते हैं. प्रशासन भी बार बार अपील कर रहा है कि लोग लॉकडाउन का पालन करें. घर में रहें और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की अवज्ञा न करें. इसी में सबकी भलाई है.