ETV Bharat / state

जयपुर के चाकसू में तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत

जिले चाकसू कस्बे के गोली राव तालाब में गुरुवार देर शाम को एक अधेड़ व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे.

death due to drowning, डूबने से मौत
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 6:12 AM IST

चाकसू (जयपुर). कस्बे के गोलीराव तालाब में गुरुवार देर शाम को एक अधेड़ व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे.

चाकसू के गोली राव तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

बता दें कि गोताखोर तीन युवकों ने तलाश करके व्यक्ति को बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक तब तक पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे चाकसू सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री अपने आकाओं को खुश करने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं : देवनानी

थानाधिकारी बृजमोहन कविया और स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक छोटूलाल रैगर, चाकसू कस्बे के रैगर मोहल्ले का निवासी है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. बता दें कि इस साल भारी बारिश के बाद गोलीराव तालाब में करीब 15 फीट गहरा पानी भरा हुआ है. जबकि तालाब के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. जिसके कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके है.

चाकसू (जयपुर). कस्बे के गोलीराव तालाब में गुरुवार देर शाम को एक अधेड़ व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना के बाद तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. जिसके बाद स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंचे.

चाकसू के गोली राव तालाब में डूबने से अधेड़ व्यक्ति की मौत

बता दें कि गोताखोर तीन युवकों ने तलाश करके व्यक्ति को बाहर निकाला. जानकारी के मुताबिक तब तक पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर उसे चाकसू सैटेलाइट अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया गया.

पढ़ें: शिक्षा मंत्री अपने आकाओं को खुश करने के लिए तरह-तरह के बयान दे रहे हैं : देवनानी

थानाधिकारी बृजमोहन कविया और स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक छोटूलाल रैगर, चाकसू कस्बे के रैगर मोहल्ले का निवासी है. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है. बता दें कि इस साल भारी बारिश के बाद गोलीराव तालाब में करीब 15 फीट गहरा पानी भरा हुआ है. जबकि तालाब के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है. जिसके कारण यहां पहले भी कई हादसे हो चुके है.

Intro:चाकसू (जयपुर). जिले चाकसू कस्बे के पूर्वी छोर स्थित गोलीराव तालाब में गुरुवार देर शाम को एक अधेड व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद तालाब के किनारे बड़ी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया। Body:स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी मौके पर पहुंच गये। वहीं स्थानीय गोताखोर तीन युवकों द्वारा तलाश करके व्यक्ति को बाहर निकाल लिया गया। जानकारी मुताबिक तब तक पानी में डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर चाकसू सैटेलाइट ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव मोर्चरी में रखवा दिया है। Conclusion:थानाधिकारी बृजमोहन कविया व स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक छोटूलाल रैगर (45) पुत्र गंगाराम चाकसू कस्बे के वार्ड-3 रैगर मोहल्ला निवासी है। पुलिस ने मृग दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। बतादे कि इस साल भारी बारिश के बाद गोलीराव तालाब में करीब 15 फीट गहरा पानी भरा हुआ है। तालाब लबालब है जबकि तालाब के चारों ओर सुरक्षा की दृष्टि से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण यहा पहले भी कई हादसे हो चुके है। आज इस घटना के होने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल से गये।

बाईट-01 : स्थानीय लोग।

-ईटीवी भारत के लिए मुकेश के सिर्रा चाकसू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.