ETV Bharat / state

राहुल-खड़गे आज राजस्थान में, पहली बार केवल पार्टी के अध्यक्षों की क्लास

कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज जयपुर में होंगे और पार्टी के अलग-अलग यूनिट्स के अध्यक्षों से चर्चा करेंगे.

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2023, 10:48 PM IST

Updated : Sep 23, 2023, 6:19 AM IST

Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi visit Rajasthan
मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का जयपुर दौरा
एक महीने में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का प्रदेश में दूसरा दौरा.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक महीने में राजस्थान के चुनावी समर में दूसरा दौरा 23 सितंबर को होने जा रहा है. राहुल गांधी मानगढ़ धाम और मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. लेकिन राजधानी जयपुर में शनिवार को अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ सभा करने जा रहे हैं. राजस्थान में पहली बार यह होने जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आम जनता की जगह कांग्रेस के उन नेताओं के साथ चर्चा करेंगे जो उन्हीं की पार्टी के जिला, ब्लाक, बूथ, पंचायत, नगर कांग्रेस की अध्यक्षता कर रहे हैं.

खास बात यह है कि सभास्थल पर जो मंच बनाया गया है. उसमें एक रैंप भी बनाया गया है. जिसे देखकर लग रहा है कि जैसे राहुल गांधी मंच पर खड़े होकर बोलने की बजाय अपने कार्यकर्ताओं को चलते हुए संबोधित करें. राहुल और खड़गे आएंगे अलग-अलग, लेकिन पीसीसी कार्यालय का शिलान्यास और कार्यकर्ताओं का संबोधन करेंगे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अलग-अलग समय जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेता पहले प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: नए कांग्रेस कार्यालय के लिए सरकार ने अलॉट की जमीन, निर्माण में लगेगा कार्यकर्ताओं का पैसा, कल शिलान्यास करेंगे राहुल और खड़गे

ओबीसी और महिला आरक्षण के मुद्दे पर घेरेंगे मोदी सरकार को: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली सभा होगी. भले ही इस सभा में आम जनता न होकर कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस सभा के माध्यम से जातिगत जनगणना खास तौर पर ओबीसी जातियों को हो रहे नुकसान और महिला आरक्षण पर मोदी सरकार को घेरने का काम करेंगे.

पढ़ें: 25 लाख सदस्यों की क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन, 60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड

25 को प्रधानमंत्री आएं तो करें ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25 सितंबर को राजधानी जयपुर में जनसभा करने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग दोहरायी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब आचार संहिता लगने में कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम उम्मीद करते हैं कि वह पूर्वी राजस्थान की प्यासी जनता को इस परियोजना के जरिए पानी पहुंचाएंगे.

एक महीने में मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी का प्रदेश में दूसरा दौरा.

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का एक महीने में राजस्थान के चुनावी समर में दूसरा दौरा 23 सितंबर को होने जा रहा है. राहुल गांधी मानगढ़ धाम और मल्लिकार्जुन खड़गे भीलवाड़ा में चुनावी सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. लेकिन राजधानी जयपुर में शनिवार को अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी एक साथ सभा करने जा रहे हैं. राजस्थान में पहली बार यह होने जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी आम जनता की जगह कांग्रेस के उन नेताओं के साथ चर्चा करेंगे जो उन्हीं की पार्टी के जिला, ब्लाक, बूथ, पंचायत, नगर कांग्रेस की अध्यक्षता कर रहे हैं.

खास बात यह है कि सभास्थल पर जो मंच बनाया गया है. उसमें एक रैंप भी बनाया गया है. जिसे देखकर लग रहा है कि जैसे राहुल गांधी मंच पर खड़े होकर बोलने की बजाय अपने कार्यकर्ताओं को चलते हुए संबोधित करें. राहुल और खड़गे आएंगे अलग-अलग, लेकिन पीसीसी कार्यालय का शिलान्यास और कार्यकर्ताओं का संबोधन करेंगे. राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अलग-अलग समय जयपुर पहुंचेंगे. दोनों नेता पहले प्रदेश कांग्रेस के नए मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

पढ़ें: नए कांग्रेस कार्यालय के लिए सरकार ने अलॉट की जमीन, निर्माण में लगेगा कार्यकर्ताओं का पैसा, कल शिलान्यास करेंगे राहुल और खड़गे

ओबीसी और महिला आरक्षण के मुद्दे पर घेरेंगे मोदी सरकार को: महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे की पहली सभा होगी. भले ही इस सभा में आम जनता न होकर कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे, लेकिन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे इस सभा के माध्यम से जातिगत जनगणना खास तौर पर ओबीसी जातियों को हो रहे नुकसान और महिला आरक्षण पर मोदी सरकार को घेरने का काम करेंगे.

पढ़ें: 25 लाख सदस्यों की क्राउड फंडिंग से बनेगा कांग्रेस भवन, 60 हजार अध्यक्षों को मिलेगा डिजिटल कार्ड

25 को प्रधानमंत्री आएं तो करें ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 25 सितंबर को राजधानी जयपुर में जनसभा करने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग दोहरायी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि अब आचार संहिता लगने में कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हम उम्मीद करते हैं कि वह पूर्वी राजस्थान की प्यासी जनता को इस परियोजना के जरिए पानी पहुंचाएंगे.

Last Updated : Sep 23, 2023, 6:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.