बूंदी: जिले के हिडोंली में शुक्रवार को उपखंड कार्यालय परिसर में निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के आगे का छज्जा अचानक भरभरा कर गिरने से 5 मजदूर घायल हो गए. तीन गंभीर घायलों को हिडोंली अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया. मामले में सामने आया कि मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे.
डीएसपी घनश्याम मीणा ने बताया कि हिडोंली में बन रहे मिनी सचिवालय भवन का एक हिस्सा शुक्रवार को अचानक भरभरा कर गिर गया, जिसके चलते 5 मजदूर घायल हो गए. इनमें तीन महिला व दो पुरुष मजदूर हैं. महिला मजदूर कविता पुत्री इलियास विश्नोई निवासी झाबुआ (एमपी), अनिता (22) पुत्री सुभाष निवासी झाबुआ (एमपी) और रमेश मेघवाल (30) पुत्र सुरजमल निवासी कोटा गंभीर घायल हुए हैं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया है. निर्माणाधीन मिनी सचिवालय के भवन के आगे के भाग में छज्जे का निर्माण चल रहा है.
पढ़ें: मिनी सचिवालय के गेट पर लगा छज्जा गिरा, एक युवक गंभीर घायल - Stone slab fell in Mini Secretariat
इसके चलते कुछ मजदूर ऊपर, तो कुछ नीचे काम कर रहे थे. छज्जे के आगे वाले हिस्से पर सटरिंग लगाने का काम चल रहा था. इसी दौरान पहले से निर्मित भवन का एक भाग अचानक भरभरा कर गिर गया. इसके चलते ऊपर काम कर रहे मजदूर मलबे सहित नीचे आ गिरे. बाद में उन्हें मलबे से निकालकर 108 एंबुलेंस से हिडोंली अस्पताल पहुंचाया. अधिकांश मजदूरों को मामूली चोटे आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया, जबकि गंभीर घायलों को कोटा रेफर किया है.
पढ़ें: सिरोही में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरा, मजदूर की मौत, एक घायल - House Balcony Fell in Sirohi
हादसे की सूचना पर हिडोंली डीएसपी घनश्याम मीणा, एडीएम बूंदी, तहसीलदार कमलेश कुमार कुलदीप, उपखंड अधिकारी हिंडोली मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद सामने आया कि भवन निर्माण के दौरान मजदूर बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कर रहे थे. मजदूरों ने ना तो सुरक्षा किट पहना था और ना ही कोई हेलमेट लगाया हुआ था. यही नहीं भवन का एक हिस्सा गिरने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. पूरे मामले में संवेदक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. पूर्व में भी निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का आरोप लगाया गया था, जिसकी जांच संबंधित अधिकारियों द्वारा नहीं की गई जिसके चलते आज यह हादसा हो गया.