ETV Bharat / state

लोकतंत्र को खतरा भाजपा से नहीं कांग्रेस से है, पार्टी का इतिहास ना भूलें सीएम गहलोत: मदनलाल सैनी

सीएम गहलोत के बीजेपी से संविधान को खतरा कहने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम को कांग्रेस का इतिहास नहीं भूलना चाहिए.

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी से ईटीवी की खास बातचीत
author img

By

Published : Apr 24, 2019, 10:01 PM IST

जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 लोसभा सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि पार्टी के सामने जीत का सवाल नहीं बल्कि पिछली जीत से अधिक मत हासिल करने का दबाव है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

दरअसल, सैनी राजस्थान में पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त तो है लेकिन केंद्रीय नेताओं के अत्यधिक दौरे इस बात को दर्शाते हैं कि पार्टी कुछ सीटों को लेकर डर की स्थिति है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी में चुनाव को लेकर कोई डर नहीं है. पार्टी की यह विशेषता है कि वह किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के लगातार दौरे बन रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत को दौरान मदन लाल सैनी ने सीएम गहलोत द्वारा बार-बार लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस का इतिहास भूले नहीं, अगर इतिहास देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि लोकतंत्र और संविधान को संकट भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से है.

चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं पार्टी बनाती है- मदनलाल सैनी
लोकसभा चुनाव में अब तक हुए प्रमुख नेताओं के दौरों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने के सवाल पर मदन लाल सैनी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी बनाती है. पार्टी के स्तर पर जो भी कार्यक्रम बनाए जाएंगे वहां वसुंधरा राजे जी को भी जाना पड़ेगा.

अमित शाह की सभा में मीणा,बैंसला और राजे साझा करें मंच
आपको बता दें कि दूसरा सीट पर प्रत्याशी चयन के विवाद के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बीच दूरियां बन गई हैं. वहीं ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान मदन लाल सैनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 30 अप्रैल को दौसा में होने वाली अमित शाह की सभा में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंच साझा करें. उनके अनुसार इस सभा के लिए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और कर्नल बैंसला से बात की जाएगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का यदि आगामी कोई कार्यक्रम नहीं बना होगा तो हम चाहेंगे कि वह भी मंच पर मौजूद रहे.

सीएम गहलोत ना भूलें कांग्रेस का इतिहास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चुनावी सभाओं में भाजपा की सरकार बनने पर देश के लोकतंत्र और संविधान पर संकट संबंधी बयान पर भी मदन लाल सैनी ने पलटवार किया है. मदन लाल सैनी अशोक गहलोत का इतिहास नहीं भूलना चाहिए. देश में इमरजेंसी लगाने का काम कांग्रेस सरकार ने ही किया था. भाजपा से देश के लोकतंत्र को संविधान को संकट नहीं बल्कि कांग्रेस से है.

चुनाव जीते तो श्रेय बूथ कार्यकर्ता को, स्थिति कमजोर हुई तो जिम्मेदारी मेरी
मदन लाल सैनी भले ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से खुश ना हो लेकिन अब लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आएंगे उससे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज का भी आकलन होगा. हालांकि मदन लाल सैनी ने कहा है कि यदि पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अच्छा रहा तो उसका श्रेय भूत के कार्यकर्ताओं को जाएगा. अगर स्थिति कमजोर है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी रहेगी.

जयपुर. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी लोकसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 25 लोसभा सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा है कि पार्टी के सामने जीत का सवाल नहीं बल्कि पिछली जीत से अधिक मत हासिल करने का दबाव है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

दरअसल, सैनी राजस्थान में पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त तो है लेकिन केंद्रीय नेताओं के अत्यधिक दौरे इस बात को दर्शाते हैं कि पार्टी कुछ सीटों को लेकर डर की स्थिति है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी में चुनाव को लेकर कोई डर नहीं है. पार्टी की यह विशेषता है कि वह किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के लगातार दौरे बन रहे हैं.
ईटीवी भारत से खास बातचीत को दौरान मदन लाल सैनी ने सीएम गहलोत द्वारा बार-बार लगाए जा रहे आरोपों पर भी पलटवार किया. उन्होंने कहा कि गहलोत कांग्रेस का इतिहास भूले नहीं, अगर इतिहास देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि लोकतंत्र और संविधान को संकट भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से है.

चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं पार्टी बनाती है- मदनलाल सैनी
लोकसभा चुनाव में अब तक हुए प्रमुख नेताओं के दौरों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने के सवाल पर मदन लाल सैनी ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी बनाती है. पार्टी के स्तर पर जो भी कार्यक्रम बनाए जाएंगे वहां वसुंधरा राजे जी को भी जाना पड़ेगा.

अमित शाह की सभा में मीणा,बैंसला और राजे साझा करें मंच
आपको बता दें कि दूसरा सीट पर प्रत्याशी चयन के विवाद के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बीच दूरियां बन गई हैं. वहीं ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत के दौरान मदन लाल सैनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 30 अप्रैल को दौसा में होने वाली अमित शाह की सभा में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंच साझा करें. उनके अनुसार इस सभा के लिए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और कर्नल बैंसला से बात की जाएगी. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का यदि आगामी कोई कार्यक्रम नहीं बना होगा तो हम चाहेंगे कि वह भी मंच पर मौजूद रहे.

सीएम गहलोत ना भूलें कांग्रेस का इतिहास
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चुनावी सभाओं में भाजपा की सरकार बनने पर देश के लोकतंत्र और संविधान पर संकट संबंधी बयान पर भी मदन लाल सैनी ने पलटवार किया है. मदन लाल सैनी अशोक गहलोत का इतिहास नहीं भूलना चाहिए. देश में इमरजेंसी लगाने का काम कांग्रेस सरकार ने ही किया था. भाजपा से देश के लोकतंत्र को संविधान को संकट नहीं बल्कि कांग्रेस से है.

चुनाव जीते तो श्रेय बूथ कार्यकर्ता को, स्थिति कमजोर हुई तो जिम्मेदारी मेरी
मदन लाल सैनी भले ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से खुश ना हो लेकिन अब लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आएंगे उससे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज का भी आकलन होगा. हालांकि मदन लाल सैनी ने कहा है कि यदि पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अच्छा रहा तो उसका श्रेय भूत के कार्यकर्ताओं को जाएगा. अगर स्थिति कमजोर है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी रहेगी.

Intro:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी का ईटीवी भारत पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

डर नहीं बल्कि हम चुनाव को हल्के में नहीं लेते-मदनलाल सैनी

चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं पार्टी तय करती है वसुंधरा राजे को जहां भेजा जाएगा वह जरूर जाएंगी-सैनी

दोसा अमित शाह की सभा में हम चाहेंगे मीणा,बैंसला और राजे साझा करें मंच-सैनी

लोकतंत्र को खतरा भाजपा से नहीं कांग्रेस से हैं,कांग्रेस का इतिहास ना भूले गहलोत-मदनलाल सैनी

चुनाव के परिणाम अच्छे आए तो बूथ के कार्यकर्ता को से और कमजोरी रही तो जिम्मेदारी मैं- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

जयपुर(इंट्रो एंकर)
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन लाल सैनी को लोकसभा चुनाव में मिशन 25 हासिल करने का यकीन हैं और उनका दावा है की पार्टी के सामने जीत का सवाल नहीं बल्कि पिछली जीत से अधिक मत हासिल करने का दबाव है। हालांकि सैनी राजस्थान में पार्टी की जीत के प्रति आश्वस्त तो है लेकिन केंद्रीय नेताओं के अत्याधिक दौरे इस बात को दर्शाता है कि पार्टी कुछ सीटों को लेकर डर की स्थिति है लेकिन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष कहते हैं कि भाजपा को डर नहीं बल्कि पार्टी किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं लेती यही कारण है कि प्रधानमंत्री से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तक के लगातार दौरे बन रहे हैं। ईटीवी भारत से खास बातचीत में मदन लाल सैनी ने यह बात कही। इस दौरान सैनी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बार-बार लगाए जा रहे हैं आरोपों पर भी पलटवार किया और साफ तौर पर कहा कि गहलोत कांग्रेस का इतिहास भूले नहीं यदि इतिहास देखेंगे तो उन्हें पता चल जाएगा कि लोकतंत्र और संविधान को संकट भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस से है। ईटीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में मदन लाल सैनी ने लोकसभा चुनाव से जुड़े हर सवाल का जवाब तरीके से जवाब दिया।

चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं पार्टी बनाती है और वसुंधरा जी को जहां भेजा जाएगा वह जाएंगी- मदन लाल सैनी

लोकसभा चुनाव में अब तक हुए प्रमुख नेताओं के दौरों में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुन राम मेघवाल और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने के सवाल पर मदन लाल सैनी ने साफ कर दिया कि चुनावी दौरे व्यक्ति नहीं बल्कि पार्टी बनाती है और पार्टी के स्तर पर जो भी कार्यक्रम बनाए जाएंगे वहां वसुंधरा राजे जी को भी जाना पड़ेगा।

हम चाहेंगे दौसा अमित शाह की सभा में मीणा,बैसला और राजे साझा करें मंच- मदन लाल सैनी
ईटीवी भारत से खास बातचीत में मदन लाल सैनी ने कहा कि हम चाहते हैं कि 30 अप्रैल को दोसा में होने वाली भाजपा सुप्रीमो अमित शाह की सभा में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे मंच साझा करें। उनके अनुसार इस सभा के लिए डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा और कर्नल बैंसला को कहा जाएगा कि वह उसमें मौजूद रहे वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का यदि आगामी कोई कार्यक्रम नहीं बना होगा तो हम चाहेंगे कि वह भी मंच पर मौजूद रहे। यहां आपको बता दें कि दूसरा सीट पर प्रत्याशी चयन के विवाद के चलते पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के बीच दूरियां बन गई है।

गहलोत ना भूले कांग्रेस का इतिहास- मदन लाल सैनी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चुनावी सभाओं में भाजपा की सरकार बनने पर देश के लोकतंत्र और संविधान पर संकट संबंधी बयान पर भी मदन लाल सैनी ने पलटवार किया है मदन लाल सैनी अशोक गहलोत का इतिहास नहीं भूलना चाहिए देश में इमरजेंसी लगाने का काम कांग्रेस सरकार नहीं किया भाजपा से देश के लोकतंत्र को संविधान को संकट नहीं बल्कि कांग्रेस से है।

चुनाव जीते तो श्रेय बूथ कार्यकर्ता को, स्थिति कमजोर हुई तो जिम्मेदारी मेरी- मदन लाल सैनी

विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश अध्यक्ष पद पर बैठे मदन लाल सैनी भले ही विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन से खुश ना हो लेकिन अब लोकसभा चुनाव में जो परिणाम आएंगे उससे पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के कामकाज का भी आकलन होगा हालांकि मदन लाल सैनी कहते हैं यदि पार्टी का प्रदर्शन लोकसभा चुनाव में राजस्थान में अच्छा रहा तो उसका श्रेय भूत के कार्यकर्ताओं को जाएगा और यदि स्थिति कमजोर है तो उसकी जिम्मेदारी मेरी रहेगी।

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू- मदन लाल सैनी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

(नोट- यह इंटरव्यू की फीड लाइव यू से ग्रेप कराई है जिसका स्लग मदन लाल सैनी इंटरव्यू दिया गया है कृपया कर वहां से इस्तेमाल करें)




Body:
एक्सक्लूसिव इंटरव्यू- मदन लाल सैनी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

(नोट- यह इंटरव्यू की फीड लाइव यू से ग्रेप कराई है जिसका स्लग मदन लाल सैनी इंटरव्यू दिया गया है कृपया कर वहां से इस्तेमाल करें)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.